जबलपुर। झाबुआ उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति सिविक सेंटर स्थित मां बगलामुखी सिद्ध पीठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मीडिया से बातचीत करते हुए एनपी प्रजापति काफी उत्साहित नजर आए. वहीं लक्ष्मण सिंह और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
प्रजापति ने कहा कि कांग्रेस की मजबूती लगातार बढ़ रही है. विजयी विधायक शपथ लेने तो उन्हीं के पास आएंगे. वहीं प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल पैदा करने वाली कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की सौजन्य भेंट पर प्रजापति कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि जिन्होंने सौजन्य भेंट की है, उन्हीं से सवाल पूछा जाना चाहिए. किस के मन में क्या चल रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.