जबलपुर। शहर में माफिया दमन दल की टीम ने शासकीय भूमि पर कब्जा करने वाले और रेत का अवैध स्टॉक रखने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जिसमें टीम ने रेत माफिया संदीप महंत के ठिकाने को जमींदोज कर दिया है. इसके अलावा वहां बने तीन अवैध ढाबे को भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया है. बता दें कि इन ढाबों में अवैध शराब परोसी जा रही थी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर रेत माफिया, खनन माफिया और शराब माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. जानकारी के मुताबिक लंबे समय से बाईपास के पास रेत माफिया संदीप महंत ने रेत को डंप करने का ठिकाना बना रखा था. जिसके बाद सूचना मिलने पर दमन दल की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. हालांकि कार्रवाई के दौरान संदीप महंत मौके पर नहीं थे.