जबलपुर। शहर में बुधवार की देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स ने अपनी आठ साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. युवक पत्नी के मायके जाने से नाराज था. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- पिता ने बेटी के साथ लगाई फांसी
मूलतः रीवा जिले का रहने वाला राम किसान रिक्शा चालक था. कुछ दिनों पहले ही उसने रिक्शा चलाना छोड़कर मजदूरी करना शुरू कर दिया. बुधवार की सुबह उसका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी घर छोड़कर मायके चली गई. वहीं आवेश में आकर रामकिशन ने अपनी आठ साल की बच्ची के साथ घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम
हनुमानताल थाना के प्रेम सागर चौकी में जिसने भी यह दृश्य देखा कि एक साथ मासूम बच्ची और उसके पिता ने अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, वह इस दृश्य को बस देखता ही रह गया. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर महज पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से क्यों उसने आत्महत्या कर ली. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी सहित एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची.
पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, जांच में पुलिस जुटी
- पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना
आमतौर पर रामकिशन रोजाना मजदूरी करने के लिए चला जाया करता था, लेकिन बुधवार को जब शख्स सुबह से लेकर शाम तक अपने घर से बाहर नहीं निकला और न ही उसकी बच्ची बाहर खेलने आई, तब रात को मकान मालिक को कुछ संदेह हुआ. तो फिर उसने पड़ोसियों के साथ खिड़की से झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए. जैसे ही उसने देखा कि घर के अंदर रामकिशन और उसकी 8 साल की बच्ची फांसी पर लटकी हुई है. उसने तुरंत ही हनुमानताल थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.