जबलपुर। भोपाल की बैरसिया स्थित गौशाला में गायों के कंकाल मिलने के मामले पर गौशाला संचालक भाजपा नेत्री को मध्य प्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महाराज ने क्लीन चिट दे दी है. इस पर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी का कहना है कि भोपाल की गौशाला में जो गायों का कंकाल मिले हैं वह गौशाला की गायों के नहीं बल्कि नगर निगम द्वारा गौशाला में फेंके गए गायों के कंकाल हैं. (Akhileshwaranand Giri on cow slaughter in bhopal)
बचाव में उतरे स्वामी अखिलेश्वरानंद
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने महिला का पक्ष लेते हुए कहा कि गौशाला संचालक पूरी तरह से निर्दोष हैं. गौशाला में कभी इतनी गाय रही ही नहीं है, जितने कंकाल गौशाला में मिले हैं. जांच में महिला ने बताया कि वर्तमान में गौशाला में 487 गाय मौजूद हैं, लेकिन इसके पहले कभी भी 200 से 250 गाय ही गौशाला रही हैं. अखिलेश्वरानंद ने कहा कि मामले की फिलहाल जांच चल रही है. गौशाला में कुप्रबंध पाया गया है, इसलिए महिला पर एफआईआर दर्ज की गई है. (Akhileshwaranand Giri gave clean chit in mp)
गौशाला बनी कत्लखाना! 800 गायों की मौत का दावा, CBI जांच की मांग, संचालक को मिली जमानत
स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गौहत्या का प्रकरण तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर दायर होना चाहिए. उन्होंने मध्यप्रदेश में गायों का हक छीन लिया था. स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि जो घटना भोपाल की गौशाला में हुई है. वह आगे किसी भी गौशाला में न हो इसका ध्यान रखा जाएगा.