ETV Bharat / state

मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज अजय सिंह बिश्नोई ने शिवराज को लिखा पत्र, चुनाव लड़ने वाले मंत्रियों को दी ये सलाह

जबलपुर में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सियासी हलचल देखी जा रही है. मंत्रिमंडल विस्तार से नाराज पूर्व मंत्री और पाटन से बीजेपी विधायक अजय सिंह बिश्नोई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर जबलपुर क्षेत्र का प्रभार लेने की अपील की है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव लड़ने वाले मंत्रियों को खास सलाह भी दी है. पढ़िए पूरी खबर...

Ajay Bishnoi wrote a letter to Shivraj
अजय सिंह बिश्नोई
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 8:03 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी नेताओं में नाराजगी जारी है. भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. शनिवार को भेजे गए इस पत्र में दावा किया गया है कि रीवा और जबलपुर के लोगों में आक्रोश है. पूर्व राज्यमंत्री और विश्नोई फिलहाल जबलपुर की पाटन सीट से विधायक हैं.

बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने कहा है कि बीजेपी में कभी भी मंत्रियों में विभागों को लेकर खींचतान का माहौल नहीं रहा है, लेकिन इस समय भारतीय जनता पार्टी में मंत्रियों के विभागों को लेकर जमकर खींचतान मची हुई है. यह पार्टी की परंपरा के खिलाफ है और इससे पार्टी की छवि खराब होगी.

वहीं अजय विश्नोई ने मंत्रियों से अपील की है कि जो चुनाव लड़ने वाले हैं, वो कोई मंत्रालय ना लें. नहीं तो ना ही वो चुनाव ढंग से लड़ पाएंगे और ना ही मंत्रालय को समय दे पाएंगे. इससे पूरे प्रदेश का नुकसान होगा.


भाजपा नेता अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से यह गुजारिश की है कि महाकौशल और विंध्य इलाके में किसी वजनदार नेता को पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया है. इन दोनों ही क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री खुद इन जिलों के प्रभारी बनें, ताकि विकास की गति बनी रहे.

अजय विश्नोई मध्य प्रदेश सरकार में पहले भी दो बार मंत्री रह चुके हैं. इस बार भी यह कयास लगाया जा रहा था कि अजय विश्नोई को मंत्रालय में मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. इसके बाद उन्होंने जो पत्र लिखा है. उसे उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. जबलपुर के राजनीतिक गलियारों में इस पत्र को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

कांग्रेस ने भी इससे मुद्दा बना लिया है. अजय विश्नोई राजनीति के चतुर खिलाड़ी हैं, यदि उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया है, तो तय है कि जबलपुर इलाके की राजनीति में अब लगातार उबाल आएगा. मुख्यमंत्री को प्रभारी बनाने का दांव भी जबलपुर की राजनीति में राकेश सिंह के कद को कम करने की कोशिश मानी जा रही है.

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी नेताओं में नाराजगी जारी है. भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. शनिवार को भेजे गए इस पत्र में दावा किया गया है कि रीवा और जबलपुर के लोगों में आक्रोश है. पूर्व राज्यमंत्री और विश्नोई फिलहाल जबलपुर की पाटन सीट से विधायक हैं.

बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने कहा है कि बीजेपी में कभी भी मंत्रियों में विभागों को लेकर खींचतान का माहौल नहीं रहा है, लेकिन इस समय भारतीय जनता पार्टी में मंत्रियों के विभागों को लेकर जमकर खींचतान मची हुई है. यह पार्टी की परंपरा के खिलाफ है और इससे पार्टी की छवि खराब होगी.

वहीं अजय विश्नोई ने मंत्रियों से अपील की है कि जो चुनाव लड़ने वाले हैं, वो कोई मंत्रालय ना लें. नहीं तो ना ही वो चुनाव ढंग से लड़ पाएंगे और ना ही मंत्रालय को समय दे पाएंगे. इससे पूरे प्रदेश का नुकसान होगा.


भाजपा नेता अजय विश्नोई ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से यह गुजारिश की है कि महाकौशल और विंध्य इलाके में किसी वजनदार नेता को पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया है. इन दोनों ही क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री खुद इन जिलों के प्रभारी बनें, ताकि विकास की गति बनी रहे.

अजय विश्नोई मध्य प्रदेश सरकार में पहले भी दो बार मंत्री रह चुके हैं. इस बार भी यह कयास लगाया जा रहा था कि अजय विश्नोई को मंत्रालय में मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया. इसके बाद उन्होंने जो पत्र लिखा है. उसे उनकी नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है. जबलपुर के राजनीतिक गलियारों में इस पत्र को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं.

कांग्रेस ने भी इससे मुद्दा बना लिया है. अजय विश्नोई राजनीति के चतुर खिलाड़ी हैं, यदि उन्हें मंत्री पद नहीं दिया गया है, तो तय है कि जबलपुर इलाके की राजनीति में अब लगातार उबाल आएगा. मुख्यमंत्री को प्रभारी बनाने का दांव भी जबलपुर की राजनीति में राकेश सिंह के कद को कम करने की कोशिश मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.