जबलपुर। माफिया मुक्त प्रदेश बनाने में कमलनाथ सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है. जमीनी मामलों में हुई धोखाधड़ी की बढ़ती शिकायतों के बीच अब सहकारिता विभाग भी फर्जी सोसायटियों के रिकॉर्ड खंगाल कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
16 बिंदुओं के आधार पर होगी जांच
प्रदेश के चार बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर की भी करीब 1800 सोसायटियां सहकारिता विभाग ने चिन्हित की हैं. जिनके सहकारिता विभाग तमाम रिकॉर्ड को देखकर उनकी रिपोर्ट तैयार करेगी और फिर सरकार को ये रिपोर्ट सौंपी जाएगी. बात करें अगर जबलपुर की तो यहां पर भी 90 सोसाइटियां सहकारिता विभाग ने चिन्हित की है. जिसके लिए 16 बिंदु बनाए गए हैं.
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर तमाम माफियाओं के साथ-साथ अब हाउसिंग सोसायटी की भी जांच की जा रही है उसमें जो भी अनियमितताएं या फर्जीवाड़ा मिलेगा उसकी भी जांच करके सभी फर्जी सोसाइटी पर कार्रवाई के बाद ये रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी.