ETV Bharat / state

18 दिन बाद कोरोना का असर दिखने से सभी परेशान, जबलपुर में एक और बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

जबलपुर में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स जिनकी उम्र 61 साल बताई जा रही है. वह 20 मार्च को हैदराबाद से जबलपुर आए थे, उन्हें 18 दिन बाद बुखार आया तो उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है.

after-18-days-
कोरोना का असर
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 3:00 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में यह कहा जा रहा था कि जिस किसी में कोरोना वायरस का संक्रमण होता है उसमें छठ में सातवें दिन लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं, तीसरे चौथे दिन से ही लोगों की सूंघने की शक्ति और स्वाद लेने की शक्ति खत्म हो जाती है, इसके बाद बुखार आने लगता है. सर्दी खांसी खासतौर पर सूखी खांसी आने लगती है और ज्यादा से ज्यादा दसवें दिन तक मरीज में कोरोना वायरस का संक्रमण स्पष्ट दिखने लगता है.

कोरोना का असर

लेकिन जबलपुर में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स जिनकी उम्र 61 साल बताई जा रही है. वह 20 मार्च को हैदराबाद से जबलपुर आए थे, उन्हें 18 दिन बाद बुखार आया तो उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. हालांकि 18 दिन पहले जब वह विमान से हैदराबाद से जबलपुर आए थे तब एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और उस दौरान इनमें कोई भी लक्षण मौजूद नहीं थे इसलिए इन्होंने लापरवाही बरती और ये होम क्वॉरेंटाइन नहीं रहे. अब इनका टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से पूछताछ जारी है. जिस इलाके में बुजुर्ग रहते थे, उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद जबलपुर जिला प्रशासन की परेशानी और अधिक बढ़ गई है क्योंकि अभी तक केवल विदेश से आने वाले लोगों पर ही निगरानी करनी थी. अब देश के अंदर से भी जो लोग 1 मार्च के बाद जबलपुर पहुंचे हैं उन्हें भी कंट्रोल रूम में अपनी जानकारी देनी है और होम क्वॉरेंटाइन रहना है. बता दें कि अभी तक जबलपुर जिला प्रशासन ने 216 लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है, इनमें से 9 लोग पॉजिटिव आए हैं, 189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ लोगों के सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

जबलपुर। कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में यह कहा जा रहा था कि जिस किसी में कोरोना वायरस का संक्रमण होता है उसमें छठ में सातवें दिन लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं, तीसरे चौथे दिन से ही लोगों की सूंघने की शक्ति और स्वाद लेने की शक्ति खत्म हो जाती है, इसके बाद बुखार आने लगता है. सर्दी खांसी खासतौर पर सूखी खांसी आने लगती है और ज्यादा से ज्यादा दसवें दिन तक मरीज में कोरोना वायरस का संक्रमण स्पष्ट दिखने लगता है.

कोरोना का असर

लेकिन जबलपुर में एक बहुत ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स जिनकी उम्र 61 साल बताई जा रही है. वह 20 मार्च को हैदराबाद से जबलपुर आए थे, उन्हें 18 दिन बाद बुखार आया तो उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है. हालांकि 18 दिन पहले जब वह विमान से हैदराबाद से जबलपुर आए थे तब एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी और उस दौरान इनमें कोई भी लक्षण मौजूद नहीं थे इसलिए इन्होंने लापरवाही बरती और ये होम क्वॉरेंटाइन नहीं रहे. अब इनका टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से पूछताछ जारी है. जिस इलाके में बुजुर्ग रहते थे, उस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

इस घटना के सामने आने के बाद जबलपुर जिला प्रशासन की परेशानी और अधिक बढ़ गई है क्योंकि अभी तक केवल विदेश से आने वाले लोगों पर ही निगरानी करनी थी. अब देश के अंदर से भी जो लोग 1 मार्च के बाद जबलपुर पहुंचे हैं उन्हें भी कंट्रोल रूम में अपनी जानकारी देनी है और होम क्वॉरेंटाइन रहना है. बता दें कि अभी तक जबलपुर जिला प्रशासन ने 216 लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है, इनमें से 9 लोग पॉजिटिव आए हैं, 189 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और कुछ लोगों के सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.