जबलपुर। प्रशासन लगातार भू-माफियाओं, गुंडे और बदमाशों के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. जबलपुर में रविवार की सुबह भी दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पहली कार्रवाई मोनू सोनकर नाम के बदमाश के खिलाफ की गई. मोनू सोनकर ने घमापुर इलाके में लगभग 3000 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाया था. जिससे जिला प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में टीम ने ढाई हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा दिया. एसडीएम आशीष पांडे का कहना है कि दोनों कार्रवाई के बाद लगभाग ढाई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन खाली करवाई गई है.
लगातार हो रही है माफिया के खिलाफ कार्रवाई
पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मोनू सोनकर फिलहाल जेल में सजा काट रहा है. जबलपुर शहर के भीतर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही हैं. इसके पहले शहर के एक भू-माफिया के इमारत के ऊपरी माले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. वही कांग्रेस नेता और जुआ घर चलाने वाले एक अन्य माफिया के पूरे घर को तोड़ा गया. इसके साथ ही शहर में विवादित जमीन पर हुए निर्माण को भी प्रशासन ने इसी तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तोड़ा था.