ETV Bharat / state

प्रशासन ने भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन, बदमाश मोनू सोनकर का अवैध निर्माण तोड़ा

जबलपुर में रविवार की सुबह प्रशासन की टीम ने भू माफियाओं के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पहली कार्रवाई के दौरान टीम ने हत्या के आरोपी मोनू सोनकर के अवैध निर्मण को तोड़ा है, वहीं दूसरी कार्रवाई में टीम ने करोड़ों की सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बने एक मकान को ध्वस्त कर दिया है.

Administration action
प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Dec 13, 2020, 11:20 AM IST

जबलपुर। प्रशासन लगातार भू-माफियाओं, गुंडे और बदमाशों के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. जबलपुर में रविवार की सुबह भी दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पहली कार्रवाई मोनू सोनकर नाम के बदमाश के खिलाफ की गई. मोनू सोनकर ने घमापुर इलाके में लगभग 3000 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाया था. जिससे जिला प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में टीम ने ढाई हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा दिया. एसडीएम आशीष पांडे का कहना है कि दोनों कार्रवाई के बाद लगभाग ढाई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन खाली करवाई गई है.

प्रशासन की कार्रवाई

लगातार हो रही है माफिया के खिलाफ कार्रवाई

पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मोनू सोनकर फिलहाल जेल में सजा काट रहा है. जबलपुर शहर के भीतर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही हैं. इसके पहले शहर के एक भू-माफिया के इमारत के ऊपरी माले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. वही कांग्रेस नेता और जुआ घर चलाने वाले एक अन्य माफिया के पूरे घर को तोड़ा गया. इसके साथ ही शहर में विवादित जमीन पर हुए निर्माण को भी प्रशासन ने इसी तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तोड़ा था.

जबलपुर। प्रशासन लगातार भू-माफियाओं, गुंडे और बदमाशों के अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई कर रहा है. जबलपुर में रविवार की सुबह भी दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पहली कार्रवाई मोनू सोनकर नाम के बदमाश के खिलाफ की गई. मोनू सोनकर ने घमापुर इलाके में लगभग 3000 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान मकान बनाया था. जिससे जिला प्रशासन की टीम ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. वहीं दूसरी कार्रवाई में टीम ने ढाई हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन पर बने मकान को तोड़ा दिया. एसडीएम आशीष पांडे का कहना है कि दोनों कार्रवाई के बाद लगभाग ढाई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन खाली करवाई गई है.

प्रशासन की कार्रवाई

लगातार हो रही है माफिया के खिलाफ कार्रवाई

पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में मोनू सोनकर फिलहाल जेल में सजा काट रहा है. जबलपुर शहर के भीतर माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही हैं. इसके पहले शहर के एक भू-माफिया के इमारत के ऊपरी माले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया था. वही कांग्रेस नेता और जुआ घर चलाने वाले एक अन्य माफिया के पूरे घर को तोड़ा गया. इसके साथ ही शहर में विवादित जमीन पर हुए निर्माण को भी प्रशासन ने इसी तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तोड़ा था.

Last Updated : Dec 13, 2020, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.