जबलपुर। शहर के ग्वारीघाट इलाके में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों ने दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया. दोनों भाइयों के हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों भाइयों ने अवैध शराब के काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई थी.
दरअसल ग्वारीघाट इलाके के दुर्गा नगर में रहने वाले प्रकाश और रोशन ठाकुर पेशे से ड्राइवर थे. दोनों भाइयों ने घर के पीछे शराब छिपाने पर आरोपियों की पुलिस में शिकायत की थी. जिसको लेकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों से दोनों भाइयों का पूर्व से विवाद चल रहा था. इसी बात से नाराज चल रहे आरोपियों ने कई बार दोनों भाइयों के साथ मारपीट भी की थी.
कल देर रात जब दोनों भाई अपना काम खत्म कर घर के पास पहुंचे, तभी पीछे से आरोपी अजय झारिया, मोहित गुप्ता, आकाश और दीपक झारिया ने दोनों भाइयों पर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें दोनों भाई लहूलुहान होकर गिर गए और मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद, सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद इलाके के लोगों ने ग्वारीघाट पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों की लाश पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, साथ ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर रही है.