जबलपुर। कोरोना संकटकाल में बढ़ती कॉलेज फीस से परेशान छात्रों ने कॉलेज में हंगामा कर दिया. जबलपुर के हितकारिणी लॉ कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा बिल्डिंग और वेलफेयर चार्ज का छात्रों ने विरोध किया है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले कॉलेज प्रबंधन से मनमानी फीस न वसूलने की मांग की थी, लेकिन वसूली जारी रहने पर आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बड़ी तादाद में एबीवीपी कार्यकर्ता हितकारिणी लॉ कॉलेज के अंदर घुस गए. छात्रों ने कॉलेज में नारेबाजी करते हुए कॉलेज में तालाबंदी की कोशिश की. हंगामे की खबर पाकर कॉलेज पहुंची पुलिस ने यहां तालाबंदी नहीं होने दी लेकिन कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर विरोध जताया.
एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रबंधन 2 दिन में छात्र-छात्राओं से बिल्डिंग-वेलफेयर चार्ज वसूली को रद्द नहीं करता है तो कॉलेज में तालाबंदी की जाएगी. इधर कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्रों और कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज मानते हुए प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही है.