जबलपुर। पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने जर्मनी से आये विदेशी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है, साथ ही उसकी कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री निकालकर उसके संपर्क में आये लोगों की जांच और क्वारेंटाइन करना शुरू कर दिया है. युवक जर्मनी से अमेरिका होते हुए वाराणसी गया था, उसके बाद शादी समारोह में शामिल होने (Germany youth attend friend marriage ceremony) जबलपुर पहुंचा था, विदेशी युवक पैट्रिक फिलिप के संपर्क में करीब 45 लोग आये हैं, जिनकी ट्रेसिंग की जा रही है.
Omicron Variant का खौफ! जबलपुर में रशिया से आया युवक, कोरोना जांच के लिए सैंपल देने से किया इनकार
जबलपुर टूरिज्म प्रोग्राम काउंसिल के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे का विवाह (marriage ceremony in jabalpur) था, जिसमें शामिल होने के लिए विदेशी युवक आया था, जिस युवक की शादी है, वह जर्मनी में ही जॉब करता है, दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जबलपुर आया था, बनारस में शादी और रिसेप्सन में शामिल होने के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी घूमने गया था और उसके बाद जबलपुर में भी आयोजित रिसेप्सन में शामिल हुआ था. अब स्वास्थ्य विभाग विदेश के संपर्क में आये सभी लोगों का सैंपल कलेक्ट करने में लगा है.