ETV Bharat / state

एमपी के 8 जिले अति कोरोना प्रभावित, स्वास्थ्य विभाग बता रहा इसकी वजह - भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, वहां पर गतिविधियों के संचालन के कारण यह हो रहा है. राजधानी भोपाल में राजनीतिक, प्रशासनिक गतिविधियों और कुछ औद्योगिक गतिविधियों के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, इसके चलते यहां संक्रमण फैल रहा है. वहीं इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी आर्थिक गतिविधियों के संचालन के चलते संक्रमण बढ़ा है.

corona news
एमपी में कोरोना के बढ़ते मामले
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:02 PM IST

भोपाल। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना महामारी से दुनिया के लगभग 180 देश बुरी तरह प्रभावित हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के रोजाना ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. अगर बात देश के दिल मध्यप्रदेश की करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां 45 हजार के पार पहुंच गई है और जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, ये जल्द ही 50 हजार के पार पहुंच जाएगी.

एमपी में बढ़ते कोरोना मरीज

वैसे तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संक्रमण फैला है, पर शुरुआत से लेकर अब तक प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर कोरोना की मार झेल रहे हैं. साथ ही अब छोटे जिलों मुरैना, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी में भी संक्रमण लगातार फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के लगभग 10 जिले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और इन्हीं जिलों में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, वहां पर गतिविधियों के संचालन के कारण ये हो रहा है. राजधानी भोपाल में राजनीतिक, प्रशासनिक गतिविधियों और कुछ औद्योगिक गतिविधियों के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, जिसके चलते यहां संक्रमण फैल रहा है. वहीं इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी आर्थिक गतिविधियों के संचालन के चलते संक्रमण बढ़ा है.

अगर बात छोटे जिलों की करें तो इनमें वो जिले शामिल हैं, जो प्रदेश की सीमा पर बसे हैं. मुरैना जिले जोकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ सीमा से लगा है, वहां अब तक 1889 संक्रमित मिल चुके हैं, रोजाना वहां करीब 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं. खरगोन जोकि मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है, वहां भी अभी 1096 मरीज मिले हैं और रोजाना 20 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, इसके अलावा बड़वानी और छतरपुर भी ऐसे ही जिले हैं, जोकि सीमा पर स्थित हैं, जिसके चलत यहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि 3 जुलाई के बाद से ही प्रदेश में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़नी शुरू हो गई है, प्रदेश में संक्रमण फैलने के 105 दिन बाद मरीज तेजी से मिले हैं. अब लगभग सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, जिसके चलते मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब हर जिलों के आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से 700 से लेकर 1000 के बीच नए मरीज मिल रहे हैं.

भोपाल। चीन के वुहान शहर से शुरू हुई कोरोना महामारी से दुनिया के लगभग 180 देश बुरी तरह प्रभावित हैं. भारत में भी कोरोना संक्रमण के रोजाना ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. अगर बात देश के दिल मध्यप्रदेश की करें तो कोरोना संक्रमितों की संख्या यहां 45 हजार के पार पहुंच गई है और जिस रफ्तार से संक्रमण फैल रहा है, ये जल्द ही 50 हजार के पार पहुंच जाएगी.

एमपी में बढ़ते कोरोना मरीज

वैसे तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों में संक्रमण फैला है, पर शुरुआत से लेकर अब तक प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर कोरोना की मार झेल रहे हैं. साथ ही अब छोटे जिलों मुरैना, उज्जैन, खरगोन, बड़वानी में भी संक्रमण लगातार फैल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश के लगभग 10 जिले कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और इन्हीं जिलों में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिन जिलों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, वहां पर गतिविधियों के संचालन के कारण ये हो रहा है. राजधानी भोपाल में राजनीतिक, प्रशासनिक गतिविधियों और कुछ औद्योगिक गतिविधियों के कारण लोगों की आवाजाही बढ़ रही है, जिसके चलते यहां संक्रमण फैल रहा है. वहीं इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भी आर्थिक गतिविधियों के संचालन के चलते संक्रमण बढ़ा है.

अगर बात छोटे जिलों की करें तो इनमें वो जिले शामिल हैं, जो प्रदेश की सीमा पर बसे हैं. मुरैना जिले जोकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ सीमा से लगा है, वहां अब तक 1889 संक्रमित मिल चुके हैं, रोजाना वहां करीब 10 से 15 मामले सामने आ रहे हैं. खरगोन जोकि मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है, वहां भी अभी 1096 मरीज मिले हैं और रोजाना 20 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, इसके अलावा बड़वानी और छतरपुर भी ऐसे ही जिले हैं, जोकि सीमा पर स्थित हैं, जिसके चलत यहां मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का कहना है कि 3 जुलाई के बाद से ही प्रदेश में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़नी शुरू हो गई है, प्रदेश में संक्रमण फैलने के 105 दिन बाद मरीज तेजी से मिले हैं. अब लगभग सभी गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं, जिसके चलते मामले बढ़ रहे हैं. प्रदेश में अब हर जिलों के आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से 700 से लेकर 1000 के बीच नए मरीज मिल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.