जबलपुर। जबलपुर में कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों की संख्या 20 हो गई है, हालांकि इनमें 6 पॉजिटीव मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 4 अन्य भी स्वस्थ हो गए हैं, जो जल्द ही डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे. हाल ही की रिपोर्ट में 5 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 4 पहले से ही संदेह के घेरे में थे, जबकि एक मुस्लिम महिला बिहार से जबलपुर आई है.
मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर से जो रिपोर्ट मिली है, उसमें एक विजय नगर निवासी मुस्लिम महिला है, जिसने पहले भी टेस्ट करवाया था, उस दौरान रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद हाल ही में सैंपल भेजने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई है.
इसके अलावा राठौर परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट आज पॉजिटव मिली है, जबकि एक अन्य महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है.