जबलपुर। जबलपुर-अमरकंटक ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के पास से 46 लाख रूपए मिलने का मामला सामने आया है. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने युवक के पास से बरामद राशि जब्त कर ली है. फिलहाल नरसिंहपुर जिला प्रशासन, जीआरपी और आयकर विभाग इसकी जांच में जुटी है. लेकिन अब इसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन भी इसकी जांच करेगा.
इस पूरे मामले में जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि लगातार हम नरसिंहपुर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और जल्द ही इस केस से जुड़ी तमाम जानकारियां भी जबलपुर मंगवाई जाएंगी. इसके बाद जो भी डिटेल सामने आएंगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर छवि भारद्वाज की मानें तो अगर जांच के उपरांत यह पाया जाता है कि राशि जबलपुर जिले से निकली है तो प्रकरण जबलपुर में फिर दर्ज होगा.
बता दें इस समय लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में चुनाव आचार सहिंता लागू है. जानकारी के अनुसार किसी दीपक नाम के व्यक्ति ने गौतम कुशवाहा को जबलपुर के मदन महल स्टेशन पर 46 लाख रूपए से भरा बैग दिया था. जहां से वह रूपए लेकर भोपाल के लिए रवाना हुआ था. जिसके बाद जीआरपी ने सूचना मिलने पर गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर अमरकंटक ट्रेन की जांच की और युवक को हिरासत में लेकर राशि जब्त कर ली गई थी. फिलहाल जिला प्रशासन इस बात की जांच में जुटी है कि दीपक नाम के व्यक्ति ने क्यों और किस लिए गौतम को इतनी बड़ी रकम से भरा बैग दिया था.