ETV Bharat / state

जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए 450 एकड़ जमीन चिन्हित, 15-16 फरवरी को होगी बैठक - etv bharat news

जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर फिल्म सिटी निर्माण के लिए भेड़ाघाट और बरगी में करीब 450 करोड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है. इसे लेकर 15 और 16 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया है.

450 acres of land in Jabalpur for Film City
जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए 450 एकड़ जमीन चिन्हित
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 7:02 PM IST

जबलपुर। स्मार्ट सिटी के बाद अब शहर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश पर भेड़ाघाट और बरगी में जमीन चिन्हित कर ली गई है. बता दें कि फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 15 और 16 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक शामिल हो रहे हैं.

जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए 450 एकड़ जमीन चिन्हित

सरस्वती घाट पर 100 और तिंसा-तिंसी में 350 एकड़ जमीन चिन्हित

कलेक्टर भरत यादव की मानें तो फिल्म सिटी बनाने के लिए भेड़ाघाट के सरस्वती घाट वाले हिस्से में लगभग 100 एकड़ से ज्यादा भूमि को चिन्हित किया गया है. वहीं बरगी में तिंसा-तिंसी गांव के नजदीक ही 350 एकड़ भूमि को फिल्म सिटी के लिहाज से उपयुक्त माना जा रहा है. इन दोनों जगहों के बारे में फिल्म सिटी बनाने के लिए आयोजित परिचर्चा में फिल्मों के लिए आवश्यक लोकेशन्स और अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी. फिलहाल दोनों ही जगहों का प्रस्ताव पहले शासन स्तर पर भेजा जाएगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

सबसे पहले 'जिस देश में गंगा बहती है फिल्म की हुई थी शूटिंग

कलेक्टर भरत यादव ने फिल्म सिटी को लेकर शहर के कलाकारों और फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक भी की थी. जिसके बाद 15 और 16 फरवरी को इस विषय पर विचार विमर्श करने के लिए देशभर के फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है. जबलपुर में फिल्मों की शूटिंग पहले भी कई बार हो चुकी हैं, सबसे पहले राज कपूर अभिनीत फिल्म 'जिस देश में गंगा बहती है' की शूटिंग भेड़ाघाट में हुई थी. इसके लंबे अर्से बाद शाहरुख खान और करीना कपूर की अशोका फिल्म की शूटिंग हुई.

मोहेन जोदारो के दौरान आए थे ऋतिक रोशन

आशुतोष गोवारीकर की 'मोहेन जोदारो' फिल्म की शूटिंग भी भेड़ाघाट में ही की गई. इस फिल्म के मुख्य किरदार ऋतिक रोशन भी उस समय जबलपुर आए थे. फिल्मकार प्रकाश झा सहित अन्य फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजर में जबलपुर लोकेशन के लिहाज से बेहतर स्थल माने जा चुके हैं. वहीं पिछले कुछ सालों में कमर्शियल फिल्मों की शूटिंग भी जिले में होती रही हैं.

कलाकारों ने बनाई संस्कारधानी की अलग पहचान

जबलपुर में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, कई स्थानीय फिल्में भी यहां बन चुकी हैं. जिसमें शहर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्कारधानी की पहचान बनाई है. साल 2019 में ही 'चैसर फिरंगी' फिल्म बनाई गई, जिसकी पूरी शूटिंग शहर में ही हुई थी. साथ ही यहीं के कलाकारों ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.

जबलपुर। स्मार्ट सिटी के बाद अब शहर में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. कलेक्टर के निर्देश पर भेड़ाघाट और बरगी में जमीन चिन्हित कर ली गई है. बता दें कि फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर 15 और 16 फरवरी को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक शामिल हो रहे हैं.

जबलपुर में फिल्म सिटी के लिए 450 एकड़ जमीन चिन्हित

सरस्वती घाट पर 100 और तिंसा-तिंसी में 350 एकड़ जमीन चिन्हित

कलेक्टर भरत यादव की मानें तो फिल्म सिटी बनाने के लिए भेड़ाघाट के सरस्वती घाट वाले हिस्से में लगभग 100 एकड़ से ज्यादा भूमि को चिन्हित किया गया है. वहीं बरगी में तिंसा-तिंसी गांव के नजदीक ही 350 एकड़ भूमि को फिल्म सिटी के लिहाज से उपयुक्त माना जा रहा है. इन दोनों जगहों के बारे में फिल्म सिटी बनाने के लिए आयोजित परिचर्चा में फिल्मों के लिए आवश्यक लोकेशन्स और अन्य आवश्यकताओं पर चर्चा की जाएगी. फिलहाल दोनों ही जगहों का प्रस्ताव पहले शासन स्तर पर भेजा जाएगा, उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी.

सबसे पहले 'जिस देश में गंगा बहती है फिल्म की हुई थी शूटिंग

कलेक्टर भरत यादव ने फिल्म सिटी को लेकर शहर के कलाकारों और फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों के साथ एक बैठक भी की थी. जिसके बाद 15 और 16 फरवरी को इस विषय पर विचार विमर्श करने के लिए देशभर के फिल्मोद्योग से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है. जबलपुर में फिल्मों की शूटिंग पहले भी कई बार हो चुकी हैं, सबसे पहले राज कपूर अभिनीत फिल्म 'जिस देश में गंगा बहती है' की शूटिंग भेड़ाघाट में हुई थी. इसके लंबे अर्से बाद शाहरुख खान और करीना कपूर की अशोका फिल्म की शूटिंग हुई.

मोहेन जोदारो के दौरान आए थे ऋतिक रोशन

आशुतोष गोवारीकर की 'मोहेन जोदारो' फिल्म की शूटिंग भी भेड़ाघाट में ही की गई. इस फिल्म के मुख्य किरदार ऋतिक रोशन भी उस समय जबलपुर आए थे. फिल्मकार प्रकाश झा सहित अन्य फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की नजर में जबलपुर लोकेशन के लिहाज से बेहतर स्थल माने जा चुके हैं. वहीं पिछले कुछ सालों में कमर्शियल फिल्मों की शूटिंग भी जिले में होती रही हैं.

कलाकारों ने बनाई संस्कारधानी की अलग पहचान

जबलपुर में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, कई स्थानीय फिल्में भी यहां बन चुकी हैं. जिसमें शहर के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्कारधानी की पहचान बनाई है. साल 2019 में ही 'चैसर फिरंगी' फिल्म बनाई गई, जिसकी पूरी शूटिंग शहर में ही हुई थी. साथ ही यहीं के कलाकारों ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.