ETV Bharat / state

अनोखी दिवालीः स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ यहां फिजिकल ट्रेनिंग स्टेडियम हुआ रोशन - live diwali celebration

जबलपुर में एक रिटायर्ड फौजी के आव्हान पर अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर स्टेडियम में 19 हजार दीप जलाए गए.

अनोखी दिवाली
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 5:32 AM IST

जबलपुर। शहर के रिटायर्ड फौजी के आव्हान पर दिवाली के अवसर स्टेडियम को दीपकों से जगमग कर दिया वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि दिवाली के अवसर पर ये स्टेडियम वीरान पड़ा रहता था. दिवाली पर यहां के लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक साथ 19 हजार दीपक जलाए, रिटायर्ड फौजी का मानना है कि दिवाली सिर्फ धन प्राप्त करने के लिए ही नहीं मनाई जाती बल्कि इस अवसर पर ईश्वर से निरोग रहने का आशीर्वाद भी मांगा जाता है इसलिए जिस स्टेडियम में लोग हर रोज कसरत करने आते हैं वहां दीप जलाकर दिवाली को सेलिब्रेट किया गया है.

जबलपुर में अनोखी दिवाली


सीबी आनंदम ने दिवाली मनाने का तरीका ही बदल दिया है, सामान्य तौर पर दिवाली धन की प्राप्ति के लिए मनाई जाती है. लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तरह-तरह के आयोजन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं, लेकिन दिवाली सिर्फ धन की देवी को ही प्रसन्न करने का त्यौहार नहीं है बल्कि दिवाली पर निरोगी काया का आशीर्वाद भी ईश्वर से लिया जाता है. सीबी आनंदम एक रिटायर फौजी हैं और जबलपुर रविशंकर स्टेडियम में कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए छात्रों को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं.


एक बार आनंदम ने देखा कि दिवाली के दिन जब लोग घरों को रोशन कर रहे थे तो स्टेडियम में सन्नाटा पसरा हुआ था और बस यहीं से आनंदम ने तय किया कि जिस स्टेडियम की वजह से उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है दिवाली के दिन उस स्टेडियम में अंधियारा होना ठीक नहीं है और आनंदम ने अपने छात्रों के साथ स्टेडियम में ही दिवाली मनाने का फैसला किया.


शुरुआत में एक हजार दिए जलाए गए, जो अब बढ़कर 19 हजार हो गए हैं. छात्रों के साथ ही अब आनंदम के साथ स्टेडियम में वॉकिंग करने वाले लोग और कई दूसरे खिलाड़ी भी इस अभियान से जुड़ गए और अब ये आयोजन बहुत बड़ा रूप ले चुका है. आनंदम का कहना है कि अगर लोगों का साथ मिलता रहा तो वे दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.

जबलपुर। शहर के रिटायर्ड फौजी के आव्हान पर दिवाली के अवसर स्टेडियम को दीपकों से जगमग कर दिया वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि दिवाली के अवसर पर ये स्टेडियम वीरान पड़ा रहता था. दिवाली पर यहां के लोगों ने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए एक साथ 19 हजार दीपक जलाए, रिटायर्ड फौजी का मानना है कि दिवाली सिर्फ धन प्राप्त करने के लिए ही नहीं मनाई जाती बल्कि इस अवसर पर ईश्वर से निरोग रहने का आशीर्वाद भी मांगा जाता है इसलिए जिस स्टेडियम में लोग हर रोज कसरत करने आते हैं वहां दीप जलाकर दिवाली को सेलिब्रेट किया गया है.

जबलपुर में अनोखी दिवाली


सीबी आनंदम ने दिवाली मनाने का तरीका ही बदल दिया है, सामान्य तौर पर दिवाली धन की प्राप्ति के लिए मनाई जाती है. लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तरह-तरह के आयोजन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं, लेकिन दिवाली सिर्फ धन की देवी को ही प्रसन्न करने का त्यौहार नहीं है बल्कि दिवाली पर निरोगी काया का आशीर्वाद भी ईश्वर से लिया जाता है. सीबी आनंदम एक रिटायर फौजी हैं और जबलपुर रविशंकर स्टेडियम में कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए छात्रों को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं.


एक बार आनंदम ने देखा कि दिवाली के दिन जब लोग घरों को रोशन कर रहे थे तो स्टेडियम में सन्नाटा पसरा हुआ था और बस यहीं से आनंदम ने तय किया कि जिस स्टेडियम की वजह से उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है दिवाली के दिन उस स्टेडियम में अंधियारा होना ठीक नहीं है और आनंदम ने अपने छात्रों के साथ स्टेडियम में ही दिवाली मनाने का फैसला किया.


शुरुआत में एक हजार दिए जलाए गए, जो अब बढ़कर 19 हजार हो गए हैं. छात्रों के साथ ही अब आनंदम के साथ स्टेडियम में वॉकिंग करने वाले लोग और कई दूसरे खिलाड़ी भी इस अभियान से जुड़ गए और अब ये आयोजन बहुत बड़ा रूप ले चुका है. आनंदम का कहना है कि अगर लोगों का साथ मिलता रहा तो वे दीप जलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करेंगे.

Intro:जबलपुर में एक रिटायर्ड फौजी के आवाहन पर स्वास्थ्य की कामना को लेकर जलाए गए 20000 दिए अनोखे ढंग से मनाई गई दिवाली


Body:जबलपुर मैं एक रिटायर्ड फौजी सीबी आनंदम ने दिवाली मनाने का तरीका ही बदल दिया है सामान्य तौर पर दिवाली धन की प्राप्ति के लिए मनाई जाती है लोग माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तरह-तरह के आयोजन लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं लेकिन दिवाली सिर्फ धन की देवी को ही प्रसन्न करने का त्योहार नहीं है बल्कि दीपावली मैं निरोगी काया का आशीर्वाद भी दिया जाता है और भगवान से कामना की जाती है कि लोग निरोगी रहें सीबी आनंदम एक रिटायर फौजी हैं और जबलपुर रविशंकर स्टेडियम में कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए छात्रों को निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग देते हैं ट्रेनिंग रविशंकर स्टेडियम में होती है एक बार आनंदम नहीं पाया दिवाली के दिन जब लोग घरों को रोशन कर रहे थे तो स्टेडियम में सन्नाटा पसरा हुआ था और बस यही से आनंदम ने तय किया कि जिस स्टेडियम के वजह से उनका स्वास्थ्य ठीक रहता है दीपावली के दिन उस स्टेडियम में अंधियारा होना ठीक नहीं है और आनंदम ने अपने छात्रों के साथ स्टेडियम में ही दिवाली मनाने का फैसला किया और शुरुआत में 1000 दिए जलाएं जो अब बढ़कर 19000 हो गए हैं छात्रों के साथ-साथ अब आनंदम के साथ स्टेडियम में वॉकिंग करने वाले लोग और कई दूसरे खिलाड़ी भी इस अभियान से जुड़ गए और अब यह आयोजन बहुत बड़ा रूप ले चुका है आनंदम का कहना है यदि लोगों का साथ इसी तरीके से मिलता रहा तो गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने की कोशिश करेंगे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.