ETV Bharat / state

रहस्यमय ढंग से लापता 12 साल की बच्ची, 33 दिन बाद जबलपुर स्टेशन पर घूमती मिली - जबलपुर रेलवे स्टेशन

जबलपुर के कछपुरा गांव से 5 मई को गायब हुई 12 साल की लड़की प्रिया काछी आखिरकार मिल गई है. जबलपुर स्टेशन पर उसे अकेला घमते देखा गया. बताया जा रहा है कि घर वालों से परेशान होकर वह भाग गई थी.

12 year old girl found
12 साल की बच्ची 33 दिन बाद मिली
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:13 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 8:55 AM IST

जबलपुर। जिले के गोसलपुर के कछपुरा गांव से गायब हुई 12 साल की लड़की प्रिया काछी जबलपुर स्टेशन पर अकेली घूमती मिली. बुधवार को प्रिया को स्टेशन पर घूमते देखा गया. बता दें, 5 मई की शाम चार बजे के लगभग वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी. परिजन की शिकायत पर गोसलपुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम लगातार प्रिया की तलाश कर रही थी. तीन दिन बाद ही 12 साल की प्रिया को स्टेशन में अकेला घूमता पाया गया.

बताया जा रहा है कि बच्ची से घर में बहुत काम कराया जाता था. जिससे तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था. जानकारी लगी है कि 12 साल की प्रिया को उसके परिजनों ने गोद लिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची का मेडिकल करवाया जाएगा और घर के सभी परिजनों के बयान लिए जाएंगे. जिसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

12 साल की बच्ची 33 दिन बाद मिली

दिल्ली का रैपर आदित्य तिवारी जबलपुर में मिला, 8 दिनों से था लापता

मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि प्रिया के गायब होने की तस्वीर ग्रुप में मिली थी. उसी की शक्ल से मिलती-जुलती बालिका बुधवार रात को जबलपुर स्टेशन पर घूमती मिली. संदेह होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रिया काछी बताया. बाद में प्रिया को तत्काल बाल निकेतन भेज दिया गया.

जबलपुर। जिले के गोसलपुर के कछपुरा गांव से गायब हुई 12 साल की लड़की प्रिया काछी जबलपुर स्टेशन पर अकेली घूमती मिली. बुधवार को प्रिया को स्टेशन पर घूमते देखा गया. बता दें, 5 मई की शाम चार बजे के लगभग वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गई थी. परिजन की शिकायत पर गोसलपुर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था. क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम लगातार प्रिया की तलाश कर रही थी. तीन दिन बाद ही 12 साल की प्रिया को स्टेशन में अकेला घूमता पाया गया.

बताया जा रहा है कि बच्ची से घर में बहुत काम कराया जाता था. जिससे तंग आकर उसने घर छोड़ दिया था. जानकारी लगी है कि 12 साल की प्रिया को उसके परिजनों ने गोद लिया है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची का मेडिकल करवाया जाएगा और घर के सभी परिजनों के बयान लिए जाएंगे. जिसके बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.

12 साल की बच्ची 33 दिन बाद मिली

दिल्ली का रैपर आदित्य तिवारी जबलपुर में मिला, 8 दिनों से था लापता

मदन महल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि प्रिया के गायब होने की तस्वीर ग्रुप में मिली थी. उसी की शक्ल से मिलती-जुलती बालिका बुधवार रात को जबलपुर स्टेशन पर घूमती मिली. संदेह होने पर उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रिया काछी बताया. बाद में प्रिया को तत्काल बाल निकेतन भेज दिया गया.

Last Updated : Jun 11, 2021, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.