ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना के मामलों पर कंट्रोल, बाहर से लौटे 1100 लोगों पर निगरानी

जबलपुर जिला प्रशासन का दावा कि जबलपुर के 1100 लोग दूसरे प्रदेशों से और दूसरे जिलों से जबलपुर वापस आए हैं, जिन पर जिला प्रशासन निगरानी बनाए हुए है.

corona control in Jabalpur
जबलपुर में कोरोना के मामलों पर कंट्रोल
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 10:11 AM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक जबलपुर जिला प्रशासन ने जो काम किया है, उसका नतीजा है कि जबलपुर में 8 मरीजों के आगे कोई नया मरीज सामने नहीं आया. शुक्रवार को भी जो 5 सैंपल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये एक सुकून देने वाली खबर है. शहर में कोरोनो अब और ना फैल सके इसके लिए प्रशासन पलायन करके आ रहे मजदूरों पर निगरानी रख रहा है.

जबलपुर में कोरोना के मामलों पर कंट्रोल

बाहर से लौटे लोगों पर खास नजर

लोगों को इस बात की शंका थी कि बाहर काम से लौटे मजदूरों के कारण गांव में कोरोना ना फैले, इसी कारण प्रशासन ने बिना देर किए 1100 लोगों की पहचान की है. जो बाहर से लौटकर जबलपुर या आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए हैं.

इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में भी भीलवाड़ा से आए लोगों की जानकारी मांगी गई थी, जिस पर प्रशासन ने ऐसे 2 लोगों की पहचान की है, जो भीलवाड़ा में काम करते थे. इन पर भी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन का दावा है कि अगर किसी को सामान्य सर्दी, खांसी भी है तो उसकी जानकारी भी ली जा रही है और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

जबलपुर। कोरोना वायरस को लेकर अभी तक जबलपुर जिला प्रशासन ने जो काम किया है, उसका नतीजा है कि जबलपुर में 8 मरीजों के आगे कोई नया मरीज सामने नहीं आया. शुक्रवार को भी जो 5 सैंपल भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये एक सुकून देने वाली खबर है. शहर में कोरोनो अब और ना फैल सके इसके लिए प्रशासन पलायन करके आ रहे मजदूरों पर निगरानी रख रहा है.

जबलपुर में कोरोना के मामलों पर कंट्रोल

बाहर से लौटे लोगों पर खास नजर

लोगों को इस बात की शंका थी कि बाहर काम से लौटे मजदूरों के कारण गांव में कोरोना ना फैले, इसी कारण प्रशासन ने बिना देर किए 1100 लोगों की पहचान की है. जो बाहर से लौटकर जबलपुर या आसपास के ग्रामीण इलाकों से आए हैं.

इसके अलावा केंद्र सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में भी भीलवाड़ा से आए लोगों की जानकारी मांगी गई थी, जिस पर प्रशासन ने ऐसे 2 लोगों की पहचान की है, जो भीलवाड़ा में काम करते थे. इन पर भी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन का दावा है कि अगर किसी को सामान्य सर्दी, खांसी भी है तो उसकी जानकारी भी ली जा रही है और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.