ETV Bharat / state

35वां युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन, 210 युवा वैज्ञानिक हुए शामिल - Youth Scientific Congress was organized

इंदौर के SGSITS कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर युवा वैज्ञानिकों ने अपनी शोध प्रस्तुत किए. कॉलेज में युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया, जिसमें करीब 210 युवा वैज्ञानिक शामिल हुए. कार्यक्रम में 19 विषयों पर शोध प्रस्तुत किए गए.

Youth Scientist Congress organized
युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 9:12 PM IST

इंदौर। शहर के SGSITS कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रदेश के विभिन्न युवा वैज्ञानिकों ने अपनी शोध प्रस्तुत किए. महाविद्यालय द्वारा 35वां युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 210 युवा वैज्ञानिक शामिल हुए. ये आयोजन 2 दिनों तक चलेगा. SGSITS कॉलेज में आयोजित युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के कार्यक्रम में अलग-अलग 19 विषयों पर 210 युवा वैज्ञानिकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए.

युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन

इन शोध के जरिए आने वाले वक्त में कई बदलाव किए जा सकते हैं. इन शोध पत्र को समझने और इनमें से बेहतर शोध पत्र को चुनने के लिए कॉलेज द्वारा विशिष्ट जजों का पैनल तैयार किया है. जिनके माध्यम से इन शोध पत्र में से कुछ विशेष शोध पत्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें नगद राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से सभी को एक जगह इकट्ठा होने का मौका मिलता है. जिससे शोध कार्य और नए विचार सामने आते हैं.

ये शोध कार्य सभी वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. इन शोध पत्र के शोध को लेकर विस्तृत जानकारी तैयार की जाती है. शोध पत्र प्रस्तुत करने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में शोध पत्र तो बहुत सारे तैयार किए गए लेकिन शोध करने के संसाधनों की कमी है. इस आयोजन के माध्यम से उन्हें शोध करने के लिए सुविधा दी जाती है.

इंदौर। शहर के SGSITS कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रदेश के विभिन्न युवा वैज्ञानिकों ने अपनी शोध प्रस्तुत किए. महाविद्यालय द्वारा 35वां युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 210 युवा वैज्ञानिक शामिल हुए. ये आयोजन 2 दिनों तक चलेगा. SGSITS कॉलेज में आयोजित युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के कार्यक्रम में अलग-अलग 19 विषयों पर 210 युवा वैज्ञानिकों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए.

युवा वैज्ञानिक कांग्रेस का आयोजन

इन शोध के जरिए आने वाले वक्त में कई बदलाव किए जा सकते हैं. इन शोध पत्र को समझने और इनमें से बेहतर शोध पत्र को चुनने के लिए कॉलेज द्वारा विशिष्ट जजों का पैनल तैयार किया है. जिनके माध्यम से इन शोध पत्र में से कुछ विशेष शोध पत्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें नगद राशि के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से सभी को एक जगह इकट्ठा होने का मौका मिलता है. जिससे शोध कार्य और नए विचार सामने आते हैं.

ये शोध कार्य सभी वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है. इन शोध पत्र के शोध को लेकर विस्तृत जानकारी तैयार की जाती है. शोध पत्र प्रस्तुत करने पहुंचे वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में शोध पत्र तो बहुत सारे तैयार किए गए लेकिन शोध करने के संसाधनों की कमी है. इस आयोजन के माध्यम से उन्हें शोध करने के लिए सुविधा दी जाती है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 9:12 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.