इंदौर। शहर में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में जहां रहने वाले एक युवक ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैंड बाजा व्यवसाई ने बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के नीचे वाले कमरों में थे, काफी देर तक जब युवक घर के नीचे नहीं उतरा तो परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद दरवाजे को तोड़कर जब घर के अंदर प्रवेश किया गया तो देखा कि युवत फांसी के फंदे पर झूल रहा था, वही पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पूरे मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस ने आकर जब जांच पड़ताल की तो मृत व्यक्ति के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात का जिक्र था इसी के साथ सुसाइड नोट में परिवार की देखभाल न करने का भी जिक्र किया हुआ था, वहीं माता-पिता के साथ पत्नी को अपना ध्यान रखने की बात कही गई थी. आशंका यह भी व्यक्त की जा रही है कि युवक का पिछले दिनों एक्सीडेंट हो गया था और उसी एक्सीडेंट के बाद से वह काफी बीमार रहने लग गया था और इसी बीमारी के चलते उसने आत्महत्या कर ली, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
फिलहाल पिछले काफी दिनों से इंदौर में सुसाइड के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसी कड़ी में यह मामला भी सामने आया है. पुलिस पूरे मामले में किस तरह की जांच पड़ताल करती है और बढ़ते मामलों पर किस तरह से रोक लगाती है यह देखने लायक रहेगा.