ETV Bharat / state

Indore Crime News झांसा देकर महिला से युवक ने ठगे सोने के जेवरात, आरोपी गिरफ्तार - इंदौर में महिला से जेवर ठगे

इंदौर में लगातार ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक महिला की अपने घर में गृह शांति को लेकर एक युवक से मुलाकात हुई. उसके बाद महिला युवक की बातों में आई और घर में रखा सोना- चांदी के आभूषण उसे दे दिए. इसके बाद युवक आभूषण लेकर फरार हो गया. पुलिस ने काफी प्रयास कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Indore Youth cheated woman, Youth Woman grab jewelry, Indore police Accuse arrest

youth cheated woman
महिला से युवक ने ठगे सोने के जेवरात
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:12 PM IST

इंदौर। लसूडिया थाने पर फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी पत्नी से आरोपी राहुल संघवी निवासी विनय नगर इंदौर ने गरबा सिखाने के नाम पर मित्रता की और फिर उसने गृह शांति के लिए पूजा पाठ के नाम पर कुछ समय के लिए घर में रखे सोने- चांदी के जेवर मांगे. सिक्योरिटी के तौर पर 40 लाख रुपए का चेक फरियादी की पत्नी को दे दिया. कुछ समय बाद यह घटनाक्रम फरियादी को पता चला तो उसने राहुल संघवी की तलाश की तो वह घर से फरार मिला. इसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया ने आरोपी राहुल संघवी के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

पुलिस ने दबोच लिया : प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी राहुल संघवी फरार हो गया. पुलिस ने जांच में पाया कि राहुल संघवी आदतन धोखाधड़ी करता है. इसके द्वारा रतलाम तथा उज्जैन में भी इसी तरह से लोगों से ठगी की वारदात की गई हैं. इसके बाद लगातार पुलिस टीमें उसको तलाश रही थीं. इसी दौरान उसके मोबाइल टावर लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिली. इसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए का सोना बरामद किया है,

Indore Fake Advisory Company निवेश के नाम पर ठगा, एडवाइजरी कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, डायरेक्टर गिरफ्तार

और मामले खुल सकते हैं : पुलिस आरोपी से लगातार ठगी के बारे में भी पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसमें कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है. थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं फरियादी भी कई और जगह के शिकायत लेकर आ सकते हैं. Indore Youth cheated woman, Youth Woman grab jewelry, Indore police Accuse arrest

इंदौर। लसूडिया थाने पर फरियादी ने रिपोर्ट की कि उसकी पत्नी से आरोपी राहुल संघवी निवासी विनय नगर इंदौर ने गरबा सिखाने के नाम पर मित्रता की और फिर उसने गृह शांति के लिए पूजा पाठ के नाम पर कुछ समय के लिए घर में रखे सोने- चांदी के जेवर मांगे. सिक्योरिटी के तौर पर 40 लाख रुपए का चेक फरियादी की पत्नी को दे दिया. कुछ समय बाद यह घटनाक्रम फरियादी को पता चला तो उसने राहुल संघवी की तलाश की तो वह घर से फरार मिला. इसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लसूडिया ने आरोपी राहुल संघवी के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया.

पुलिस ने दबोच लिया : प्रकरण दर्ज होते ही आरोपी राहुल संघवी फरार हो गया. पुलिस ने जांच में पाया कि राहुल संघवी आदतन धोखाधड़ी करता है. इसके द्वारा रतलाम तथा उज्जैन में भी इसी तरह से लोगों से ठगी की वारदात की गई हैं. इसके बाद लगातार पुलिस टीमें उसको तलाश रही थीं. इसी दौरान उसके मोबाइल टावर लोकेशन की जानकारी पुलिस को मिली. इसी के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लाखों रुपए का सोना बरामद किया है,

Indore Fake Advisory Company निवेश के नाम पर ठगा, एडवाइजरी कंपनी के दफ्तर पर पुलिस की दबिश, डायरेक्टर गिरफ्तार

और मामले खुल सकते हैं : पुलिस आरोपी से लगातार ठगी के बारे में भी पूछताछ कर रही है. जल्द ही इसमें कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है. थाना प्रभारी संतोष दूधी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. वहीं फरियादी भी कई और जगह के शिकायत लेकर आ सकते हैं. Indore Youth cheated woman, Youth Woman grab jewelry, Indore police Accuse arrest

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.