इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के सुखलिया में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि मरने से पहले युवक कि किसी से फोन पर घंटों बात हुई थी. जिसके बाद मृतक के फोन पर तकरीबन 7 मिस कॉल भी है. पुलिस मृतक का मोबाइल जब्त कर आगे की जांच कर रही है. जिस युवक ने आत्महत्या की है, वह पीएमटी फर्जीवाड़े में पहले गिरफ्तार हो चुका है और 1 साल तक जेल में सजा भी काट चुका है. कुछ साल पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक विजय जैन पीएमटी फर्जीवाड़े के मामले में साल भर जेल में भी रह चुका है. कुछ साल पहले ही जेल से छूटकर घर पहुंचा था. इसके बाद वह पीथमपुर की एक कंपनी में काम करने लगा था, लेकिन इस दौरान हुए एक हादसे में मृतक की हाथ की उंगलियां कट गई. जिसके कारण वह घर पर ही रहने लगा. परिजनों का कहना है कि पीएमटी फर्जीवाड़े में पकड़े जाने के बाद वह काफी डिप्रेशन में आ गया था और संभवत उसी डिप्रेशन के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है. परिजनों का यह भी कहना है कि जिस व्यक्ति से वह देर रात तक फोन पर बात कर रहा था. उससे शायद विवाद हुआ हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.