ETV Bharat / state

इंदौर में दो पक्षों में विवाद, युवक की मौत, पुलिस पर लगे एकतरफा कार्रवाई के आरोप - Indore city

इंदौर शहर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस कॉलोनी में, जहां दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.जिससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

दो पक्षों में विवाद, युवक की मौत
दो पक्षों में विवाद, युवक की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 8:12 PM IST

इंदौर। इंदौर शहर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस कॉलोनी में, जहां दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.जिससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

गौरतलब है कि घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस कॉलोनी की है. ऋषि पैलेस कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, एक पक्ष के करीब 30 से 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर चाकू और पत्थरबाजी हुई. हमले में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक युवक की मौत हो गई है.जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पूरे ही मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुए हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है.

दो गाड़ियों में लगाई आग
पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक परिवार के एक बच्चे की दूसरे परिवार ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष परिवार से बातचीत करने पहुंचा, तो विवाद हो गया, इसके बाद इस पूरे मामले में परिवार के सदस्य भी कूद गए और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और इसके बाद जमकर क्षेत्र में पत्थरबाजी हुई, वहीं आरोपी पक्ष ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लगा दी, हमला करने वाले बदमाशों ने घर में भी तोड़फोड़ की, वहीं परिवार के कई सदस्यों को भी घायल कर दिया, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

हमलावर परिवार का बीजेपी नेता से कनेक्शन
आरोप है कि जिस परिवार ने हमला किया है उनके परिवार की एक महिला रेखा बाई क्षेत्र के ही रसूखदार बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के यहां पर काम करती है. जिसके कारण जब भी महिला का क्षेत्र में विवाद होता है और कोई भी व्यक्ति थाने पर शिकायत लेकर जाता है, तो किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होती है.

गर्भवती महिला पर भी किया हमला
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके परिवार में एक गर्भवती महिला भी थी, जब बदमाशों ने हमला किया, तो हमलावरों ने महिला पर भी काफी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे तैसे घर की महिलाओं ने गर्भवती महिला की जान बचाई और उसे दूसरे घर में शिफ्ट किया, लेकिन बदमाशों ने जिस तरह से घर पर हमला किया, उसके कारण परिवार की महिला और बच्चे दहशत में आ गए और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों को चिन्हित करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. और उनके पास से हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार का क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार है, जिसको लेकर भी दोनों ही परिवारों में आपस में पहले भी विवाद हो चुके हैं, अब देखना होगा कि पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.

इंदौर। इंदौर शहर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं, इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस कॉलोनी में, जहां दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.जिससे एक युवक की मौत हो गई. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

गौरतलब है कि घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ऋषि पैलेस कॉलोनी की है. ऋषि पैलेस कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ, एक पक्ष के करीब 30 से 40 लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला कर दिया. इस दौरान जमकर चाकू और पत्थरबाजी हुई. हमले में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक युवक की मौत हो गई है.जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी, पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पूरे ही मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को चिन्हित करते हुए हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है.

दो गाड़ियों में लगाई आग
पूरी घटना इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक परिवार के एक बच्चे की दूसरे परिवार ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित पक्ष परिवार से बातचीत करने पहुंचा, तो विवाद हो गया, इसके बाद इस पूरे मामले में परिवार के सदस्य भी कूद गए और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और इसके बाद जमकर क्षेत्र में पत्थरबाजी हुई, वहीं आरोपी पक्ष ने घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में भी आग लगा दी, हमला करने वाले बदमाशों ने घर में भी तोड़फोड़ की, वहीं परिवार के कई सदस्यों को भी घायल कर दिया, वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.

हमलावर परिवार का बीजेपी नेता से कनेक्शन
आरोप है कि जिस परिवार ने हमला किया है उनके परिवार की एक महिला रेखा बाई क्षेत्र के ही रसूखदार बीजेपी नेता गोलू शुक्ला के यहां पर काम करती है. जिसके कारण जब भी महिला का क्षेत्र में विवाद होता है और कोई भी व्यक्ति थाने पर शिकायत लेकर जाता है, तो किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होती है.

गर्भवती महिला पर भी किया हमला
वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके परिवार में एक गर्भवती महिला भी थी, जब बदमाशों ने हमला किया, तो हमलावरों ने महिला पर भी काफी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन जैसे तैसे घर की महिलाओं ने गर्भवती महिला की जान बचाई और उसे दूसरे घर में शिफ्ट किया, लेकिन बदमाशों ने जिस तरह से घर पर हमला किया, उसके कारण परिवार की महिला और बच्चे दहशत में आ गए और जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपियों को चिन्हित करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. और उनके पास से हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि दोनों ही परिवार का क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार है, जिसको लेकर भी दोनों ही परिवारों में आपस में पहले भी विवाद हो चुके हैं, अब देखना होगा कि पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले में किस तरह की कार्रवाई करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.