इंदौर। मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में लगातार वेब सीरीज और फिल्मों की शूटिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हलांकि इंदौर में कई फिल्मों की शूटिंग पूर्व में की जा चुकी है, लेकिन अब फिल्म निर्माताओं का इंदौर और आसपास के क्षेत्र में रुझान बढ़ रहा है.
रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इंदौर के चोरल स्टेशन और ओंकारेश्वर के बीच यशराज प्रोडक्शन की फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे. इंदौर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि कंपनी के मुंबई ऑफिस ने इसके लिए परमीशन ली है.
इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर शामिल है. शूटिंग चोरल रेलवे स्टेशन से लेकर ओम्कारेश्वर के बीच की जाएगी. बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें कुछ दृश्य फिल्माए जाएंगे.