इंदौर। क्रिकेट विश्वकप का खुमार तो पूरे विश्व में सभी पर छाया है. वो भी मुकाबला जब भारत और पाकिस्तान के बीच हो, तो उसका अलग ही रोमांच होता है. भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों पर भी इस वक्त मैच के लिए खुमार छाया हुआ है. हमारे देश में अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ ऐसा ही नजारा इंदौर के खजराना मंदिर में देखने को मिला. यहां 11 ब्राह्मणों की मौजूदगी में भारत की जीत के लिए हवन-यज्ञ किया गया.
क्या है पूरा मामला
- क्रिकेट विश्वकप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में जीत के लिए इंदौर में यज्ञ-हवन किया गया.
- यह पूजा-पाठ इंदौर के खजराना मंदिर में किया गया.
- 11 ब्राह्मणों की मौजूदगी में यह यज्ञ संपन्न किया गया.
- भारत के मैच जीतने के साथ ही पंडितों ने बिना रुकावट मैच संपन्न होने की मनोकामना मांगी.
- 16 जून को होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
- भारत का पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड से था, वो बारिश की भेंट चढ़ गया था.
- भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
- मैच में बारिश न बने रुकावट, इसलिए पंडितों ने इंद्र देव को भी मनाने की कोशिश की.