इंदौर। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ का जन्मदिन कई जगहों पर मनाया गया. सीएम कमलनाथ के निर्देश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई वाले होर्डिंग नहीं लगाएं, बल्कि अपने सीएम का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया.
इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम के मुखौटे लगाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का 73 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. सीएम कमलनाथ जन्मदिन मनाने के लिए परिवार सहित गुप्तकाशी स्थित बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गए हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना बैनर और पोस्टर से उनका जन्मदिन मनाया. एक ओर कार्यकर्ताओं ने हंसदास मठ में इस दिन को गौ सेवा के रूप में मनाया, वहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया.