इंदौर। शहर के तकनीकी शिक्षण संस्थान एसजीएसआईटीएस में गुरुवार को छात्रों की सुविधा के लिए एक नई शुरुआत की गई. संस्थान में पीएचडी और अन्य छात्रों की शोध कार्य में मदद के लिए ऑटोमेटिक प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन पर कार्य की शुरुआत की गई है. एसजीएसआईटीएस शहर के साथ-साथ प्रदेश के बड़े तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों में से एक है.
छात्रों को मिलेगी मदद
यहां के छात्रों द्वारा हमेशा नवाचार किए जाते हैं. छात्रों के शोध कार्य और उनके द्वारा किए जाने वाले कामों की सुविधा के लिए संस्थान द्वारा लगातार कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. इसी के चलते अब संस्थान में छात्रों की मदद के लिए ऑटोमेटिक प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन की शुरुआत की गई है. जिसका उपयोग छात्र अच्छी गुणवत्ता एवं बहुत जटिल प्लास्टिक पार्ट्स के निर्माण के लिए कर सकेंगे.
नए शोध कार्य को मिलेगी गति
ऑटोमेटिक प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन के माध्यम से बड़ी संख्या में प्लास्टिक पुर्जों का उत्पादन किया जा सकेगा. साथ ही इस मशीन से पीएचडी और पीजी के छात्रों को ओपन से लिया हनीकॉम्ब प्लास्टिक संरचना के निर्माण में की जाने वाली शोध में मदद मिलेगी. एसजीएसआईटीएस में पढ़ने वाले तकनीकी छात्रों द्वारा लगातार कई नवाचार किए जाते हैं, ऐसे में उनके द्वारा शोध कार्य के दौरान इस तरह की संसाधनों से नए शोध कार्य को गति मिलेगी. वहीं इस तरह के शोध कार्य से लगातार नए उत्पादन कार्यों को लेकर गति मिलेगी. संस्था में लगाए गए इस नए संसाधन की शुरुआत संस्था के निदेशक व अन्य पदाधिकारियों द्वारा की गई है.