शिवपुरी: जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. इस दौरान उन्हें अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कई उपकरण खराब मिले और कुछ उपकरणों पर तो उन्हें जंग लगी हुई मिली. उन्होंने यह उपकरण सिविल सर्जन डॉ. बीएल यादव को दिखाए और इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, " यह लापरवाही है और हम लोगों को बेबकूफ बना रहे हैं. यह व्यवस्था ठीक होनी चाहिए." मंत्री ने सिविल सर्जन को तत्काल व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए. उन्होंने ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज को नोटिस जारी कर न सिर्फ जबाब मांगा, बल्कि इन उपकरणों को बेहतर कराने के निर्देश दिए हैं.
'साहब कंबल तो हम घर से लेकर आए हैं'
मेडिकल वार्ड में जब मंत्री तोमर निरीक्षण कर रहे थे, तो मरीजों ने उपचार होने के बावजूद आराम न मिलने की शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा जब मंत्री ने अस्पताल के बेड पर घर के कंबल देखे तो मरीजों से इस संबंध में बात की. पता चला कि वार्ड में कंबल तो मौजूद हैं, लेकिन मरीजों को उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिस पर मंत्री ने सिविल सर्जन को इस व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं.
यहां पढ़ें... प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर चौंकाया, प्रभारी मंत्री आधी रात को क्यों पहुंचे पाढुर्ना महिला ने लगाई मंत्री को फटकार, अचानक पैर पड़ने लगे प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्या है वजह |
'मुझे 6 महीने दीजिए, बेहतर होंगी सुविधाएं'
जिला अस्पताल में पिछले 2 साल से बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सुविधा के संबंध में पूछे गए सवाल पर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा, " आप मुझे सिर्फ 6 महीने का समय दीजिए. शिवपुरी में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएंगी.'' उन्होंने चिकित्सीय उपकरणों काे दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मंत्री ने कहा कि यहां जो स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को नहीं मिल पा रही हैं. उनके संबंध में वह अगले दौरे पर विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करेंगे और उन्हें बेहतर करने व उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य करेंगे.