ETV Bharat / state

हनीट्रैप में शामिल महिलाओं ने जेल में बनाए दिये, जीता इनाम - महिलाओं ने जेल में बनाए दिये

जेल में बंद हनीट्रैप में शामिल महिलाओं ने जेल के अंदर दिया कंपटीशन में भाग लेकर इनाम जीता है

हनीट्रैप के आरोपियों ने सजाए दिये
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:55 PM IST

इंदौर। कहते है जेल की हवा अच्छे अच्छों को बदल देती है ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला जिला जेल में जिसमें हनीट्रेप मामले में शामिल महिलाओं ने दीपावली के लिए बनने वाले दिये सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान महिलाएं काफी रेलिक्स मूड में नजर आई.

हनीट्रेप के आरोपियों ने सजाए दिये

प्रदेश का हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.जेल अधीक्षक द्वारा जेल में दिया में रंग रोगन कॉप्टीशन का आयोजन किया गया था. इस कॉप्टीशन में जेल में बंद कई महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदियों ने भी भाग लिया था.जेल के कंपटीशन में हनीट्रेप मामले में शामिल कई महिलाओं ने भाग लेकर इनाम जीता है.


कॉप्टीशन करीब आधा घंटा चला जिसमें प्रत्येक ग्रुप नें 5 लोग शामिल थे.सभी ने एक से बढ़कर एक दिए बनाए.जिसके बाद सबको पछाड़ते हुए हनीट्रेप में शामिल महिलाओं ने बाजी मारी.

इंदौर। कहते है जेल की हवा अच्छे अच्छों को बदल देती है ऐसा ही कुछ नजारा देखने मिला जिला जेल में जिसमें हनीट्रेप मामले में शामिल महिलाओं ने दीपावली के लिए बनने वाले दिये सजाओं प्रतियोगिता में भाग लिया और पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान महिलाएं काफी रेलिक्स मूड में नजर आई.

हनीट्रेप के आरोपियों ने सजाए दिये

प्रदेश का हाईप्रोफाइल हनीट्रेप मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.जेल अधीक्षक द्वारा जेल में दिया में रंग रोगन कॉप्टीशन का आयोजन किया गया था. इस कॉप्टीशन में जेल में बंद कई महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदियों ने भी भाग लिया था.जेल के कंपटीशन में हनीट्रेप मामले में शामिल कई महिलाओं ने भाग लेकर इनाम जीता है.


कॉप्टीशन करीब आधा घंटा चला जिसमें प्रत्येक ग्रुप नें 5 लोग शामिल थे.सभी ने एक से बढ़कर एक दिए बनाए.जिसके बाद सबको पछाड़ते हुए हनीट्रेप में शामिल महिलाओं ने बाजी मारी.

Intro:नोट -एक्सलीजिव खबर है कृपया अच्छे से लगा दीजिएगा।



एंकर - हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों ने आज जेल में हुई दिये कंपटीशन में भाग लिया और इनाम भी जीता इस दौरान हनी ट्रेप की महिला आरोपी काफी रिलैक्स मोड़ में भी दिखी।


Body:वीओ - हनी ट्रैप मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है चाहे वह कोर्ट की पेशी हो या जेल में बंद होने की बात हो हनीट्रैप मामले का एक और नया कारनामा सामने आया है जेल में बंद हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपियों ने आज जेल में हुए दिये कंपटीशन में भाग लिया और इनाम भी जीता बता दे इंदौर की जिला जेल में आज जेल अधीक्षक ने दिए पर रंग रोगन कंपटीशन का आयोजन किया था इस कंपटीशन में जेल में बंद कई महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदियों ने भी भाग लिया था और उन्हें महिला कैदियों में हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता पति विजय जैन आरती दयाल और 19 वर्षीय छात्रा ने भी कंपटीशन में भाग लिया और इनाम भी जीता बता दें तीनों ही महिला आरोपियों ने काफी लगन से जेल में हुई कंपटीशन में भाग लिया और उसे चिता श्वेता पति विजय जैन और आरती दयाल को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार मिला वहीं 19 वर्षीय छात्रा मैं विशेष पुरस्कार जीतने में बाजी मारी है बता दे जो दिया सजावट का कंपटीशन हुआ था वह तकरीबन आधे घंटे तक चला और इसमें प्रत्येक को ग्रुप में 5 लोग शामिल हुए थे अतः सभी ने एक से बढ़कर एक दिए बनाए लेकिन उन सभी बंधुओं को पहचानते हुए इन महिला आरोपियों ने जेल में हुई कंपटीशन में या पुरस्कार जीता बता दे पिछले कई दिनों से लगातार खबरें आ रही थी कि जेल में बंद हनीट्रैप मामले की आरोपियों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है अतः आज जब जेल के अंदर महिला आरोपियों को देखा गया तो अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह से हनीट्रैप मामले की आरोपी रिलैक्स मूड में नजर आ रही है।

शॉट्स --


वीओ - वही ईटीवी भारत सभा दाता संदीप मिश्रा ने भी इस दौरान जेल में हुई कंपटीशन काम हुआ है ना करा और जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी से बातचीत की।


वाक थ्रू --- सन्दीप मिश्रा




Conclusion:वीओ - फिलहाल हनीट्रैप आमले की पांचों महिला बंदी इंदौर की जिला जेल में बंद है और पिछले दिनों भी जेल अधीक्षक ने बताया था कि पांचों महिला कैदियों जेल कैदियों की तरह ही बर्ताव किया जा रहा है और वह भी अन्य महिला कैदियों की तरह ही जेल में रह रही हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.