इंदौर। शहर के जिला कोर्ट में महिला के साथ पति के प्रताड़ना करने का मामला सामने आया है. इसमें एक महिला अपने पति की क्रूरता की शिकायत लेकर कोर्ट पहुंची. महिला का आरोप है कि उसका पति उसका शोषण कर मारपीट करता है. इस पर कोर्ट ने भी महिला की सुनवाई करते हुए पति और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पीड़ित महिला इटारसी की रहने वाली है. जिसकी शादी 2007 में हुई थी और पीड़िता अपने पति से 16 साल छोटी है. महिला ने कोर्ट में याचिका लगाई है, कि उसका पति उसके साथ फिजिकल टेबलेट खाकर संबंध बनाता है, जिससे उसे परेशानी होती है. काफी दिनों तक तो महिला पति की बेहरमी सहती रही, लेकिन जब वह पति की क्रूरता का विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी.
पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत कई बार एरोड्रम थाने में की, लेकिन पुलिस ने महिला की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं की, जिसके बाद महिला ने वकील के माध्यम से जिला कोर्ट के में याचिका लगाई, जिस पर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.