ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पति और देवर ने की महिला की हत्या,पुलिस ने किया खुलासा - इंदौर में जमीनी विवाद में हत्या

खुड़ैल थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला का शव बढ़गोंदा थाना क्षेत्र में मिला. महिला का शव कुंए में हाथ पैर बंधा हुआ मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. इसको लेकर खुड़ैल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए महिला के पति और देवर से पूछताछ शुरू कर दी.(Murder over land dispute in Indore)

Woman murdered in Indore
महिला के पति और देवर ने की हत्या
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 11:09 PM IST

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला का शव बढ़गोंदा थाना क्षेत्र में मिला. महिला का शव को आरोपियों ने कुंए में हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, खुड़ैल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए महिला के पति और देवर से पूछताछ शुरू कर दी.

पति और देवर ने की हत्या
खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली मृतका रविवार से लापता थी, इसकी शिकायत मृतका के भाई ने खुड़ैल थाने में की थी. वहीं मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि, रविवार को जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही मृतका लापता थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पता चला कि मृतका के पति और देवर ने ही विवाद के मृतका की हत्या की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने मृतका के हाथ-पैर बांध शव को बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र स्थित कुंए में फेंक दिया था.

आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ करने के दौरान मृतका के पति और देवर ने हत्या की बात को स्वीकारा है कि उन्होंने ही मिलकर महिला की हत्या की है. आरोपियों ने यह भी बताया कि, मृतका और उनके बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने मृतका के सर पर डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों के बताए अनुसार ही, शव को बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला का शव बढ़गोंदा थाना क्षेत्र में मिला. महिला का शव को आरोपियों ने कुंए में हाथ-पैर बांध कर फेंक दिया था. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, खुड़ैल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए महिला के पति और देवर से पूछताछ शुरू कर दी.

पति और देवर ने की हत्या
खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली मृतका रविवार से लापता थी, इसकी शिकायत मृतका के भाई ने खुड़ैल थाने में की थी. वहीं मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि, रविवार को जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद से ही मृतका लापता थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पता चला कि मृतका के पति और देवर ने ही विवाद के मृतका की हत्या की है. इतना ही नहीं, आरोपियों ने मृतका के हाथ-पैर बांध शव को बढ़गोंदा थाना क्षेत्र के आर्मी क्षेत्र स्थित कुंए में फेंक दिया था.

आरोपियों पर मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि, पूछताछ करने के दौरान मृतका के पति और देवर ने हत्या की बात को स्वीकारा है कि उन्होंने ही मिलकर महिला की हत्या की है. आरोपियों ने यह भी बताया कि, मृतका और उनके बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपियों ने मृतका के सर पर डंडे से मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों के बताए अनुसार ही, शव को बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.