इंदौर। छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपनी शिकायत की सुनवाई नहीं होने के चलते डीआईजी ऑफिस परिसर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे गंभीर हालत में पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज जारी हैं.
ये था पूरा मामला
बताया जा रहा है कि महिला ने क्षेत्र में ही रहने वाले अरविंद चावला से 10 साल पहले एक लाख रुपये ब्याज पर लिया था. लेकिन समय पर पैसे देने के बाद भी ब्याज के नाम पर उसने अभी तक 12 लाख से अधिक रुपए अरविंद चावला को चुका दिए हैं. लेकिन ब्याज राशि है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
वहीं जब भी अरविंद चावला से पैसों के लेन-देन में बात की जाती, तो वो पीडिता को डराता धमकाता हैं . जिसके बाद उसने इसकी शिकायत क्षेत्रीय थाने के साथ ही अन्य अधिकारियों से की. लेकिन उसकी शिकायत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परेशान होकर आज उसने डीआईजी परिसर के बाहर ही जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई.
फ़िलहाल घटना सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की बात कहते हुए महिला को आश्वासन दिया है.