इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली कुसुम अग्निहोत्री ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि कुसुम अग्निहोत्री और उसके पति और सास-ससुर में किसी बात को लेकर आए दिन विवाद होते रहते थे, लेकिन कोई भी व्यक्ति स्पष्ट रूप से विवाद के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है. संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि इन सब विवादों के चलते कुसुम अग्निहोत्री ने रविवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बता दें कि जिस समय कुसुम अग्निहोत्री ने आत्महत्या की उस समय घर के सभी सदस्य किसी परिचित के घर गए हुए थे. जब वो लोग वापस घर लौटे और दरवाजा बजाया तो कुसुम ने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद कुसुम के पति आशीष अग्निहोत्री ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा तो कुसुम फांसी के फंदे पर झूल रही थी. महिला को तुरंत निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा गया है.
वहीं कुसुम के पास किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इसी के साथ बताया जा रहा है कि कुसुम का पति आशीष अग्निहोत्री रीवा में एसएफ में पदस्थ है और दीपावली की छुट्टी लेकर घर पर आया हुआ था. वहीं कुसुम के ससुर और पिता भी इंदौर पुलिस में पदस्थ हैं . पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर जांच में जुटी हुई है.