ETV Bharat / state

इंदौर में गहराया जलसंकट, किराने की दुकानों पर खुले में बिक रहा है पानी - इंदौर

इंदौर के सिलिकॉन सिटी इलाके में स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यहां जलसंकट का आलम यह है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर पानी बेचना शुरू कर दिया है.

सिलिकॉन सिटी इलाके में गहराया जलसंकट
author img

By

Published : May 3, 2019, 1:23 PM IST

इंदौर। भीषण गर्मी के कारण इंदौर में जलसंकट देखने को मिल रहा है. यहां के सिलिकॉन सिटी इलाके में स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यहां जल संकट इस कदर है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर अब पानी बेचना शुरू कर दिया है.

सिलिकॉन सिटी इलाके में गहराया जलसंकट

शहर की सिलिकॉन सिटी में पानी की टंकियां तो हैं, लेकिन उनमें कभी पानी नहीं आता. यहां बिना पानी के रह रही एक लाख के करीब की आबादी को रोज ही पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. यहां पीने के पानी की 20 लीटर का केन 25 से ₹30 में बिक रहा है. इसके अलावा घरेलू उपयोग के पानी का टैंकर ₹450 में और खुला पानी प्रति लीटर एक रुपए के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में लोगों को मेंटेनेंस के अलावा पानी के लिए डेढ़ हजार रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं. यहां कई लोग दूध की तरह घर-घर जाकर पानी की सप्लाई कर रहे हैं. टैंकर यहां पड़ोसी गांव बीजलपुर, मुंडी, राऊ, राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों से पानी भर कर लाते हैं. वे भी दिनभर में 20 से 25 खेप पानी ला रहे हैं. कई पानी विक्रेता यहां से पानी 150 रुपए में खरीद कर यहां साढ़े 400 रुपए में एडवांस बुकिंग पर बेच रहे हैं.

इंदौर। भीषण गर्मी के कारण इंदौर में जलसंकट देखने को मिल रहा है. यहां के सिलिकॉन सिटी इलाके में स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. यहां जल संकट इस कदर है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर अब पानी बेचना शुरू कर दिया है.

सिलिकॉन सिटी इलाके में गहराया जलसंकट

शहर की सिलिकॉन सिटी में पानी की टंकियां तो हैं, लेकिन उनमें कभी पानी नहीं आता. यहां बिना पानी के रह रही एक लाख के करीब की आबादी को रोज ही पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. यहां पीने के पानी की 20 लीटर का केन 25 से ₹30 में बिक रहा है. इसके अलावा घरेलू उपयोग के पानी का टैंकर ₹450 में और खुला पानी प्रति लीटर एक रुपए के हिसाब से बिक रहा है. वहीं मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग में लोगों को मेंटेनेंस के अलावा पानी के लिए डेढ़ हजार रुपए अतिरिक्त चुकाने पड़ रहे हैं. यहां कई लोग दूध की तरह घर-घर जाकर पानी की सप्लाई कर रहे हैं. टैंकर यहां पड़ोसी गांव बीजलपुर, मुंडी, राऊ, राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों से पानी भर कर लाते हैं. वे भी दिनभर में 20 से 25 खेप पानी ला रहे हैं. कई पानी विक्रेता यहां से पानी 150 रुपए में खरीद कर यहां साढ़े 400 रुपए में एडवांस बुकिंग पर बेच रहे हैं.

Intro:देशभर में पढ़ रही भीषण गर्मी के बाद अब विभिन्न क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है इंदौर के सिलिकॉन सिटी क्षेत्र में आलम यह है कि यहां अब स्थानीय लोगों को बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है इतना ही नहीं घरेलू उपयोग के लिए भी अलग से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है


Body:पग पग रोटी डग डग नीर जैसी कहावत के लिए ख्यात मालवा अंचल भी अब भीषण जल संकट की चपेट में है इंदौर में पानी के विभिन्न स्रोतों के बावजूद शहर की सिलिकॉन सिटी में आलम यह है कि यहां पानी की टंकियां तो है लेकिन उनमें कभी पानी नहीं आता यहां एक लाख के करीब कि जो आबादी बिना पानी के रह रही है उन्हें अब रोज ही यहां पानी खरीद कर पीना पड़ता है एक साथ हजारों की तादाद में पानी के खरीदार मौजूद होने के कारण यहां पीने का 20 लीटर की टंकी 25 से ₹30 में बिक रहा है इसके अलावा घरेलू उपयोग का पानी का टैंकर ₹450 में और खुला पानी प्रति लीटर एक रुपए से रुपए के हिसाब से बिक रहा है l यहां जल संकट का आलम यह है कि कई दुकानदारों ने अपने किराने की दुकानों पर अब पानी बेचना शुरू कर दिया है ऐसी स्थिति आसपास के किसानों की है जो पड़ोसी क्षेत्रों से डेढ़ सौ रुपए में पानी का टैंकर खरीद कर यहां ₹450 में बेच रहे हैं इसके अलावा पानी बेचने वाली जलधारा जैसी कई कंपनियां अब बाकायदा नकद भुगतान पर यहां पानी बेचने पहुंच गई हैं पानी को लेकर लोगों की हालत ऐसी है की मल्टी ओं में फ्लैट के मेंटेनेंस के अलावा यदि उन्हें पानी चाहिए तो डेढ़ हजार रुपए अतिरिक्त चुकाना होगा इसके अलावा यदि पानी पीने के लिए चाहिए तो 25 से ₹30 लीटर के भाव से पेयजल या तो दुकान से खरीदना पड़ेगा या फिर पानी की दुकान से मासिक दर पर बुकिंग करानी होगी यहां के कई पानी विक्रेता अब मोटरसाइकिल ओं पर दूध की तरह घर घर पानी की सप्लाई कर रहे हैं जो अपने बोरिंग से जमकर पानी का दोहन कर सिलिकॉन सिटी में भारी मुनाफे के साथ बेच रहे हैं यहां पानी की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस क्षेत्र में रोज 400 से 450 टैंकर पानी सप्लाई कर दिया जाता है जो टैंकर यहां पड़ोसी गांव बीजलपुर मुंडी राऊ राजेंद्र नगर आदि क्षेत्रों से पानी भर कर लाते हैं वह भी दिन भर में 20 से 25 खेप लगा पा रहे हैं कई पानी विक्रेता यह पानी ₹150 में खरीद कर यहां साडे ₹400 में एडवांस बुकिंग पर बेच रहे हैं और मजबूर लोग पानी की जरूरत के अनुसार अपनी मेहनत की बड़ी कमाई पानी खरीदने में ही गवा रहे हैं


Conclusion:बाइट नेहा जोशी स्थानीय निवासी सिलीकान सिटी
बाइट विजेंद्र सिंह पानी दुकानदार
बाइट सुरेश जिराती टैंकर चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.