ETV Bharat / state

लड़की ने सड़क पर किया कमरतोड़ डांस, देख 1 करोड़ लोगों ने कहा 'उफ्फ ऐसा भी होता है', देखें 10 Million Views वाला Video - madhya pradesh news

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक ऐसी जगह है, जहां पर अस्त होता या उगता सूरज सबसे खूबसूरत दिखता है. मगर यहां एक ऐसी घटना घटी जिसे आज इंटरनेट पर यूजर्स खोज-खोज कर देख रहे हैं. यह एक वियर्ड डांस वीडियो है जिसमें एक लड़की ने धमाल मचा दिया. अब तक लड़की के वायरल डांस वीडियो को 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.

Weird girl dance viral video
अमेरिका में सड़क पर लड़की के डांस का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 2:17 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 2:31 PM IST

Girl Viral Dance Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लड़की के वियर्ड डांस ने ऐसा धमाल किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ 1 करोड़ से ज्यादा नेटिजेंस (Watch 10.6 Million Views Video) ने इसे फटाफट देख डाला. फिर क्या था लड़की रातों-रात फेमस हो गई. मगर इस वियर्ड डांस में ऐसा क्या था ? देखिए और खुद ही डिसाइड करिए कि क्यों नेटिजेंस को ये वीडियों इतना भा रहा है. (Weird girl dance viral video)

अकसर लोग सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए अजीबो-गरीब काम करते हैं. कुछ असफल होते हैं तो कुछ लोगों के हिस्से छप्पर फाड़ के मकबूलियत हासिल होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अगर आपने इसे नहीं देखा तो एक नजर जरुर मारें. आखिर इस लड़की ने ऐसा क्या किया जो शोहरत इसके कदम चूमने पर मजबूर हो गई.

Weird girl dance viral video
लोगों ने कतार लगाकर डांस करती लड़की की तस्वीरें ली

सड़क पर लड़की के डांस का वीडियो वायरल, देखें आखिर क्या है खास कि 1 करोड़ लोगों ने देख डाला.

  • LOL that’s because it is not your average rando street shot you take on a red.

    to locals it’s known as manhattanhenge and it’s really fking cool to watch. which is why so many people are standing there for so long.https://t.co/Pyrd6C387O pic.twitter.com/9wb5oK4ZR8

    — enigmah (@enigmahsquared) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब थोड़ा डिस्क्रिप्शन भी जान लें: यह वीडियो न्यूयॉर्क शहर का है जहां सड़क पर लोग सनसेट देखने के लिए पहुंचे थे. वो फोटोज भी उसी सनसेट का ले रहे थे. तभी वहां अचानक से एक लड़की नाचने लगती है. लोगों के साथ ही उसके साथी वीडियो शूट कर रहे थे. इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 50K लोगों ने री-ट्वीट किया है, साथ ही 490K लाइक्स मिल चुके हैं. इस वी़डियो को @Kirawontmiss हैंडल से ट्वीट किया गया है.

Weird girl dance viral video
आखिर क्या है खास कि 1 करोड़ लोगों ने देख डाला

क्या है खास इस रोड़ पर जहां डांस हुआ: अमेरिका में इसे मैनहट्टन संक्रांति के नाम से जाना जाता है. यहां अस्त होता सूरज या उगता हुआ सूरज मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर की मुख्य सड़क पर बिल्डिंग्स के बीच से दिखता है. इसका नजारा बेदह खूबसूरत होता है. मोहतरमा इसी दौरान वहां डांस करने लगीं.

(Weird girl dance viral video) (Watch 10 Million Views dance video)

Girl Viral Dance Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में लड़की के वियर्ड डांस ने ऐसा धमाल किया कि देखने वाले बस देखते ही रह गए. जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ 1 करोड़ से ज्यादा नेटिजेंस (Watch 10.6 Million Views Video) ने इसे फटाफट देख डाला. फिर क्या था लड़की रातों-रात फेमस हो गई. मगर इस वियर्ड डांस में ऐसा क्या था ? देखिए और खुद ही डिसाइड करिए कि क्यों नेटिजेंस को ये वीडियों इतना भा रहा है. (Weird girl dance viral video)

अकसर लोग सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिए अजीबो-गरीब काम करते हैं. कुछ असफल होते हैं तो कुछ लोगों के हिस्से छप्पर फाड़ के मकबूलियत हासिल होती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. अगर आपने इसे नहीं देखा तो एक नजर जरुर मारें. आखिर इस लड़की ने ऐसा क्या किया जो शोहरत इसके कदम चूमने पर मजबूर हो गई.

Weird girl dance viral video
लोगों ने कतार लगाकर डांस करती लड़की की तस्वीरें ली

सड़क पर लड़की के डांस का वीडियो वायरल, देखें आखिर क्या है खास कि 1 करोड़ लोगों ने देख डाला.

  • LOL that’s because it is not your average rando street shot you take on a red.

    to locals it’s known as manhattanhenge and it’s really fking cool to watch. which is why so many people are standing there for so long.https://t.co/Pyrd6C387O pic.twitter.com/9wb5oK4ZR8

    — enigmah (@enigmahsquared) June 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब थोड़ा डिस्क्रिप्शन भी जान लें: यह वीडियो न्यूयॉर्क शहर का है जहां सड़क पर लोग सनसेट देखने के लिए पहुंचे थे. वो फोटोज भी उसी सनसेट का ले रहे थे. तभी वहां अचानक से एक लड़की नाचने लगती है. लोगों के साथ ही उसके साथी वीडियो शूट कर रहे थे. इस वीडियो को अब तक ट्विटर पर 50K लोगों ने री-ट्वीट किया है, साथ ही 490K लाइक्स मिल चुके हैं. इस वी़डियो को @Kirawontmiss हैंडल से ट्वीट किया गया है.

Weird girl dance viral video
आखिर क्या है खास कि 1 करोड़ लोगों ने देख डाला

क्या है खास इस रोड़ पर जहां डांस हुआ: अमेरिका में इसे मैनहट्टन संक्रांति के नाम से जाना जाता है. यहां अस्त होता सूरज या उगता हुआ सूरज मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर की मुख्य सड़क पर बिल्डिंग्स के बीच से दिखता है. इसका नजारा बेदह खूबसूरत होता है. मोहतरमा इसी दौरान वहां डांस करने लगीं.

(Weird girl dance viral video) (Watch 10 Million Views dance video)

Last Updated : Jun 21, 2022, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.