ETV Bharat / state

दृष्टिबाधित दिव्यांग अक्षत बदलबा ने पास की CLAT परीक्षा, कानूनी शिक्षा लेकर करेंगे देश की सेवा - अक्षत बदलबा ने पास की CLAT परीक्षा

अगर जीवन में चुनौतियां नहीं होगी, तो सफलता मिलना भी मुश्किल हैं. कठिन परिस्थितियां और मुश्किल रास्ते व्यक्ति को निखारने के साथ ही आगे बढ़ने का हौसला देते हैं. यह सिद्ध कर दिखाया है इंदौर के दृष्टिबाधित दिव्यांग अक्षत बदलबा ने..

Visually Divyang Akshat Badalba of Indore pass CLAT exam
दिव्यांग अक्षत बदलबा ने पास की CLAT
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:55 PM IST

इंदौर। इंसान अगर ठान ले तो उसकी शारीरिक कमजोरी भी उसकी सफलता के बीच कभी रुकावट नहीं बनती है. ऐसा ही कर दिखाया है इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में रहने वाले अक्षत ने, अक्षत वैसे तो दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CLAT (Common Las Admission Test) की परीक्षा में अक्षत ने सफलता हासिल कर कर ली है.

दृष्टिबाधित दिव्यांग अक्षत बदलबा ने पास की CLAT परीक्षा

देशभर के प्रतिष्ठित विधि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली क्लेट परीक्षा में शहर के अक्षत में सफलता हासिल करते हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में प्रवेश लिया है. अक्षत का बचपन से ही सपना था कि वे कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाए. अक्षत ने CLAT 2020 (कॉमल लॉ एडमीशन टेस्ट) में देशभर में सामान्य श्रेणी में 1,118वीं रैंक और विशिष्ट श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है.

अक्षत ने पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम में की है, लेकिन अंग्रेजी में होने वाली क्लैट की परीक्षा में पहली ही बार में अक्षत ने यह सफलता हासिल की है. अक्षत ने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी, वहीं राइटर के माध्यम से इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल किया है.

अक्षत बदलबा का कहना है कि उनकी दृष्टी उनकी कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी ताकत है. सफलता के इस मुकाम को हासिल करने में उनके परिजनों का और दोस्तों का काफी साथ मिला है. अक्षत अब आगे जाकर BA, LLB करना चाहते हैं और यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएफएस की तैयारी करना चाहते हैं. अक्षत का कहना है कि वे पढ़ाई लिखाई से मुकान हासिल कर देश की सेवा करना चाहते हैं.

स्कूल में भी प्रवीण सूची में थे शामिल

अक्षत बदलबा ने साल 2018 में आयोजित माशिमं की 10वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में विशिष्ट श्रेणी में दूसरा स्थान प्रप्त किया था. उस समय खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया था.

इंदौर। इंसान अगर ठान ले तो उसकी शारीरिक कमजोरी भी उसकी सफलता के बीच कभी रुकावट नहीं बनती है. ऐसा ही कर दिखाया है इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में रहने वाले अक्षत ने, अक्षत वैसे तो दृष्टिबाधित दिव्यांग हैं लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CLAT (Common Las Admission Test) की परीक्षा में अक्षत ने सफलता हासिल कर कर ली है.

दृष्टिबाधित दिव्यांग अक्षत बदलबा ने पास की CLAT परीक्षा

देशभर के प्रतिष्ठित विधि महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली क्लेट परीक्षा में शहर के अक्षत में सफलता हासिल करते हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में प्रवेश लिया है. अक्षत का बचपन से ही सपना था कि वे कानून के क्षेत्र में अपना करियर बनाए. अक्षत ने CLAT 2020 (कॉमल लॉ एडमीशन टेस्ट) में देशभर में सामान्य श्रेणी में 1,118वीं रैंक और विशिष्ट श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया है.

अक्षत ने पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम में की है, लेकिन अंग्रेजी में होने वाली क्लैट की परीक्षा में पहली ही बार में अक्षत ने यह सफलता हासिल की है. अक्षत ने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी, वहीं राइटर के माध्यम से इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल किया है.

अक्षत बदलबा का कहना है कि उनकी दृष्टी उनकी कमजोरी नहीं, बल्कि उनकी ताकत है. सफलता के इस मुकाम को हासिल करने में उनके परिजनों का और दोस्तों का काफी साथ मिला है. अक्षत अब आगे जाकर BA, LLB करना चाहते हैं और यूपीएससी की परीक्षा देकर आईएफएस की तैयारी करना चाहते हैं. अक्षत का कहना है कि वे पढ़ाई लिखाई से मुकान हासिल कर देश की सेवा करना चाहते हैं.

स्कूल में भी प्रवीण सूची में थे शामिल

अक्षत बदलबा ने साल 2018 में आयोजित माशिमं की 10वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में विशिष्ट श्रेणी में दूसरा स्थान प्रप्त किया था. उस समय खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.