इंदौर। हनी ट्रैप मामले की पुलिस लगातार जांच कर रही है. पुलिस ने शुक्रवार को जेल में बंद स्वेता और बरखा को भी रिमांड पर लिया है, लेकिन जानकारी मिली है कि हनी ट्रैप मामले में बंद आरोपी महिलाओं को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.
आधी रात को महिला थाने में बन्द हनी ट्रैप की महिला आरोपियों के लिए गद्दे ले जाये जा रहे हैं. बाकायदा तीन गद्दे थाने के अंदर ले जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. जेल में बंद स्वेता स्वप्निल जैन और बरखा सोनी को पुलिस रिमांड के तहत महिला थाने में रखा गया है और तीनों ही महिलाएं रसूखदार हैं. जिसके चलते तीनों महिलाओं को ये सुविधा दी गई है. इसके पहले भी महिला थाने के पुलिसकर्मियों ने आरती दयाल को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया था.
हनी ट्रैप मामले में पकड़ी महिलाओं की पहुंच काफी ऊंची है और इसका एहसास भी वो समय-समय पर पुलिस को करवा रही हैं. जिसके चलते कई बार इस तरह की घटना कैमरे में कैद हो चुकी है.