इंदौर। पुलवामा अटैक को लेकर राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को कैलाश विजयवर्गीय ने नादानी बताया है. विजयवर्गीय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जो देश की सुरक्षा और सेना से जुड़े होते हैं. जिन पर टिप्पणी करना उचित नहीं होता, लेकिन फिर भी राहुल गांधी जैसे नेता बयानबाजी करते हैं.
पुलवामा हमले पर राहुल ने उठाए थे सवाल
दरअसल राहुल गांधी ने पुलवामा अटैक को लेकर हुई जांच और इसके पीछे किसको फायदा पहुंचा इसे लेकर तीन सवाल उठाए हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्वीट जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार को घोषणा-पत्र में किए वादों को पूर्ण करना चाहिए. अगर जनता परेशान हुई तो वो ढाल की तरह उनके साथ खड़े होंगे. सिंधिया के इस ट्वीट को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इससे आप खुद ही समझ लीजिए कि सरकार की हालत क्या है.