इंदौर। पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर उन पर आरोप लग रहे हैं कि कोरोना काल में मंदिर के बंद होने के बाद भी लाल सिंह आर्य वहां कैसे पहुंचे, क्योंकि कोरोना काल में तो मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
वायरल वीडियो में मंत्री लाल सिंह आर्य अपने समर्थकों के साथ मंदिर में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि मंदिर के पुजारी का कहना है कि पूर्व मंत्री ने सिर्फ शिखर दर्शन किया था.
बताया गया है कि लाल सिंह आर्य को बीजेपी की राष्ट्रीय समिति में अनुसूचित मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके बाद लाल सिंह आर्य समर्थकों के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे थे. वीडियो वायरल होने पर मंदिर प्रशासन द्वारा भी सफाई दी जा रही है, लेकिन सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना संक्रमण में एक और जहां आम जनता की एंट्री मंदिर में बंद थी, वहीं बीजेपी नेताओं को मंदिर में प्रवेश कैसे करने दिया गया.
नोटः ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है