इंदौर। भारत में निर्मित 120 से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत इंदौर-जयपुर और इंदौर-जबलपुर के बीच भी चलेंगी. भारत की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने शुक्रवार को एक ट्रायल रन के दौरान 180 किमी प्रति घंटे की गति सीमा का रिकॉर्ड बनाया था. इंदौर-जयपुर ट्रेन काे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल और इंदौर-जबलपुर काे पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा. कहा जा रहा है कि 2024 तक दोनों ट्रेन पटरी पर उतर सकती हैं.
-
#VandeBharat-2 speed trial started between Kota-Nagda section at 120/130/150 & 180 Kmph. pic.twitter.com/sPXKJVu7SI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#VandeBharat-2 speed trial started between Kota-Nagda section at 120/130/150 & 180 Kmph. pic.twitter.com/sPXKJVu7SI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022#VandeBharat-2 speed trial started between Kota-Nagda section at 120/130/150 & 180 Kmph. pic.twitter.com/sPXKJVu7SI
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 26, 2022
इंदौर से जयपुर और इंदौर से जबलपुर के बीच भी चलाने की योजना-रतलाम डिवीजन के डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया वंदे भारत ट्रेन को इंदौर से जयपुर और इंदौर से जबलपुर के बीच भी चलाने की योजना है. यह ओवर नाइट के रूप में चलेगी. रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस इंदौर में होगा. बता दें कोटा-नागदा सेक्शन के बीच 120/130/150 और 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी. वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच के दौरान वाशिंग पिट में धुलाई व सफाई की गई. इसके अलावा ट्रेन के सभी प्रकार के उपकरणों और पैनलों की भी जांच की गई. वंदे भारत का स्पीड ट्रायल कोटा-नागदा रेलवे सेक्शन पर विभिन्न गति स्तरों पर किया गया था.
ट्रायल रन में वंदे भारत ट्रेन ने तोड़े रिकॉर्ड, पकड़ी 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित- इस दौरान कई जगहों पर गति 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू गई. बता दें वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. आरडीएसओ (अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन) की टीम ने नए डिजाइन किए गए वंदे भारत ट्रेन सेट के साथ 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परीक्षण गति के साथ ट्रेन सेट के 16 कोचों के प्रोटोटाइप रेक का विस्तृत दोलन परीक्षण किया है. वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत में निर्मित है. यह एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. वंदे भारत ट्रेन एक सेल्फ प्रोपेल्ड इंजन वाली ट्रेन है, यानी इसमें अलग इंजन नहीं है. इसमें स्वचालित दरवाजे और वातानुकूलित चेयर कार कोच और एक घूमने वाली कुर्सी है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है.