इंदौर। प्रदेश में आगामी समय नें होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. इंदौर में कुछ दिनों पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मुस्लिम समाज के नेताओं को कांग्रेस के लिए वोट डालने की कसम खिलाई जा रही थी. इस वीडियो के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. प्रदेश के मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि अल्लाह ताआला कांग्रेस को सद्बुद्धि दे.
- कांग्रेस देशद्रोही हरकतों से बाज नहीं आ रही- ठाकुर
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष का एक वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ. वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष मुस्लिम समाज के नेताओं को कांग्रेस को वोट देने के लिए कुरान की कसम खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
मंत्री उषा ठाकुर ने तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया है. ठाकुर ने कहा है कि चलो इसके माध्यम से ही सही अल्लाह ताआला कांग्रेस को सद्बुद्धि दें. कांग्रेस ने अपने वास्तविक चरित्र को उजागर किया है. कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक तुष्टीकरण की राजनीति की है. कांग्रेस ने देश के टुकड़े करने का हमेशा से ही प्रयास किया है. अब भी कांग्रेस देशद्रोही हरकतों से बाज नहीं आ रही है.
- नर्मदा और गंगा मैया की कसम खिलाने के वीडियो वायरल
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कुछ दिनों पहले कुरान पर कसम खिलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अब गंगा और नर्मदा मैया की कसम खिलाते हुए दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस के जारी हो रहे इन वीडियो पर भाजपा लगातार हमले किए जा रही है. कांग्रेस भी बचाव की मुद्रा में मैदान में उतर रही है.