ETV Bharat / state

Boy in Skirt Viral Dance Video: लड़के का स्कर्ट वाला कमरतोड़ डांस देखकर चौक जाएंगे आप, लहंगा पहन ऐश्वर्या को भी दे दी मात - viral video dance

Boy in Skirt Viral Dance Video: देसी छोरे का अमेरिका में डांस का जलवा! आप जरुर जानना चाहेंगे कि आखिर ये है कौन? हम आपको बताते हैं एक ऐसे लड़के के बारे में जिसने ऐश्वर्या राय बच्चन के 'बरसो रे मेघा-मेघा, बरसो से मेघा' पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि आज उसकी दुनिया दिवानी हो गई है. खास बात यह है कि इस लड़के ने यह डांस शर्ट और लहंगा पहन कर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर तो इतने रिएक्शन्स नेटिजेंस के आए की बस ऐश्वर्या से ज्यादा आज इसका वीडियो देखा जा रहा है.

Viral Dance Video of Boy in Skirt
देसी छोरे का अमेरिका में स्कर्ट डांस का जलवा
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 6:20 PM IST

Viral Dance Video of Boy in Skirt: जैनिल ड्रीमटोडांस (jainil_dreamtodance), यही हैंडल है इंस्टाग्राम पर उस शख्स का जो अमेरिका में भारतीय डांस वो भी अनूठे परिधान पहन कर करने के लिए मशहूर हो रहा है. जैनिल मेहता स्कर्ट पहन कर भारतीय गानों पर झूमकर नाचते हैं. हाल ही में जो डांस जैनिल का वायरल हो रहा है वो है ऐश्वर्या के "बरसो रे मेघा-मेघा" परय आप भी वीडियो देखें और फिर कमेट करें. हालांकी नेटिजेंस के बीच पहले ही यह काफी पॉपुलर हो चुका है.

यूं तो बॉलीवुड गानों पर आपने ढ़ेरों लोगों को डांस करते देखा होगा मगर यकीन मानिए ये डांस सबसे अलग है. अपने वीडियो में जैनिल जैसे ड्रेसिंग करते हैं वो थोड़ा वियर्ड की लिस्ट में आ जाता है. स्कर्ट पर शर्ट या कुर्ता पहन शायद ही कोई लड़का आपनो नाचते मिले. मगर इसे देसी अमेरिकन की बात ही कुछ और है. ये होश उड़ा देने वाला है. (jainil mehta instagram dancer) (man wired dressing for social media dance) साभार- इंस्टाग्राम (jainil_dreamtodance)

Viral Dance Video of Boy in Skirt: जैनिल ड्रीमटोडांस (jainil_dreamtodance), यही हैंडल है इंस्टाग्राम पर उस शख्स का जो अमेरिका में भारतीय डांस वो भी अनूठे परिधान पहन कर करने के लिए मशहूर हो रहा है. जैनिल मेहता स्कर्ट पहन कर भारतीय गानों पर झूमकर नाचते हैं. हाल ही में जो डांस जैनिल का वायरल हो रहा है वो है ऐश्वर्या के "बरसो रे मेघा-मेघा" परय आप भी वीडियो देखें और फिर कमेट करें. हालांकी नेटिजेंस के बीच पहले ही यह काफी पॉपुलर हो चुका है.

यूं तो बॉलीवुड गानों पर आपने ढ़ेरों लोगों को डांस करते देखा होगा मगर यकीन मानिए ये डांस सबसे अलग है. अपने वीडियो में जैनिल जैसे ड्रेसिंग करते हैं वो थोड़ा वियर्ड की लिस्ट में आ जाता है. स्कर्ट पर शर्ट या कुर्ता पहन शायद ही कोई लड़का आपनो नाचते मिले. मगर इसे देसी अमेरिकन की बात ही कुछ और है. ये होश उड़ा देने वाला है. (jainil mehta instagram dancer) (man wired dressing for social media dance) साभार- इंस्टाग्राम (jainil_dreamtodance)

Last Updated : Jun 14, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.