इंदौर। शहर में19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है. इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इंदौर संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं के लिए एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया गया है, जिसमें मतदाताओं को एयर कंडीशन में बैठने की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा और शुगर बीपी की जांच की व्यवस्था की जा रही है. भारत में इस प्रकार का मतदान केंद्र पहली बार बनाया गया है.
इंदौर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 215 पर ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस मतदान केंद्र पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं के लिए कई प्रकार की सुविधाएं जुटाई गई हैं. मेक वोटिंग एक्सपीरियंस के तहत इस मतदान केंद्र में मतदाताओं को वातानुकूलित मतदान बूथ मिल रहा है. साथ ही यहां पर एसी प्रतीक्षालय और मतदाताओं के लिए चाय-कॉफी की व्यवस्था भी की गई है.
मतदान केंद्र पर ही मतदाताओं की प्राथमिक चिकित्सा और शुगर बीपी जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही मतदान केंद्र में फोन पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाने पर फोन जमा करने के लिए सेफ्टी लॉकर भी रखा गया है. इस मतदान केंद्र पर दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ग्रीन व्हीकल द्वारा पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी दी जा रही है. साथ ही दृष्टिहीन लोगों के लिए ब्रेल लिपि में निर्देश दिए गए हैं. ये मतदान केंद्र भारत का पहला मतदान केंद्र है, जिसे मतदाताओं के लिए इस तरह से तैयार किया गया है.