इंदौर। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर सांसद उदित राज के लेकर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने हमला बोला है.उन्होंने कहा कि उदित राज को टिकट नहीं मिला तो उनके लिए बीजेपी दलित विरोधी हो गई. उन्होंने कहा कि उनसे बेहतर उम्मीदवार चुना है जो दलित भी है.
थावरचंद गहलोत ने कहा कि उदित राज जनाधार विहीन पार्टी से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ पहले भी स्टिंग ऑपरेशन हुए हैं. उदित राज की बयानबाजी पर पार्टी को सोचने पर मजबूर होना पड़ता था.
बीजेपी ने इस बार उत्तर पश्चिमी दिल्ली से पंजाबी गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया है. जबकि 2014 के चुनाव में यहां से उदित राज सांसद रहे हैं. इस बार बीजेपी ने उदित राज का टिकट काट दिया है. इस बात से नाराज होकर उदित राज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.