इंदौर। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए एकाएक बाजी पलट दी और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. शनिवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली और एनसपी के नेता अजित कुमार ने बतौर डिप्टी सीएम शपथ ले ली. जब इस मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सवाल करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से बचते नजर आए.
दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इंदौर के राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभकारज गार्डन में आयोजित डालमिया परिवार के एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. विवाह समारोह में जाने के पूर्व जब उनसे चर्चा करने का प्रयास किया गया तो वह मीडिया से बचते रहे. साथ ही महाराष्ट्र घटनाक्रम पर चर्चा ना करने की कोशिश के चलते वे सिर्फ नमस्ते करके अपने वाहन में बैठकर विवाह समारोह की ओर रवाना हो गए.