ETV Bharat / state

इंदौर: ईडब्ल्यूएस परिसर में 10 लाख की लागत से बन रहा निर्माणाधीन गेट हुआ धराशाई - लाल बाग

इंदौर के लाल बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन सीमेंट कंक्रीट का गेट गिर गया. लाल बाग के पास नगर निगम के ईडब्ल्यूएस परिसर के बाहर 10 लाख की लागत से 40 मीटर चौड़ा और करीब 15 फीट ऊंचा गेट बनवाया जा रहा था.

निर्माणाधीन गेट हुआ धराशाई
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 11:46 PM IST

इंदौर| शहर के लाल बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन गेट अचानक भरभरा कर गिर गया. करीब 40 मीटर लंबा कॉलोनी का यह गेट नगर निगम द्वारा बनवाया जा रहा था, जिसमें ठेकेदार की गलती के कारण पूरा गेट जमीन पर आ गया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

निर्माणाधीन गेट हुआ धराशाई

लाल बाग के पास नगर निगम के ईडब्ल्यूएस परिसर के बाहर 10 लाख की लागत से 40 मीटर चौड़ा और करीब 15 फीट ऊंचा सीमेंट कंक्रीट का गेट बनवाया जा रहा था. इसका निर्माण जिस ठेकेदार ने किया उसने स्लैप डालने के चौथे दिन ही सेंटिंग खोलकर सपोर्ट हटाना शुरू कर दिया. गेट का सीमेंट कंक्रीट भारी होने के कारण लकड़ी उसका लोड नहीं ले पाई और गेट नीचे गिर गया. घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद नगर निगम ने ठेकेदार के नुकसान की कोई भरपाई किए बिना ही फिर से 3 महीने में नया गेट बनाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही स्पष्ट किया है की निर्माण में किसी भी स्तर की गुणवत्ता आधारित खामी पाए जाने पर गेट का पूरा भुगतान रोक लिया जाएगा.

इंदौर| शहर के लाल बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन गेट अचानक भरभरा कर गिर गया. करीब 40 मीटर लंबा कॉलोनी का यह गेट नगर निगम द्वारा बनवाया जा रहा था, जिसमें ठेकेदार की गलती के कारण पूरा गेट जमीन पर आ गया. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

निर्माणाधीन गेट हुआ धराशाई

लाल बाग के पास नगर निगम के ईडब्ल्यूएस परिसर के बाहर 10 लाख की लागत से 40 मीटर चौड़ा और करीब 15 फीट ऊंचा सीमेंट कंक्रीट का गेट बनवाया जा रहा था. इसका निर्माण जिस ठेकेदार ने किया उसने स्लैप डालने के चौथे दिन ही सेंटिंग खोलकर सपोर्ट हटाना शुरू कर दिया. गेट का सीमेंट कंक्रीट भारी होने के कारण लकड़ी उसका लोड नहीं ले पाई और गेट नीचे गिर गया. घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

घटना के बाद नगर निगम ने ठेकेदार के नुकसान की कोई भरपाई किए बिना ही फिर से 3 महीने में नया गेट बनाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही स्पष्ट किया है की निर्माण में किसी भी स्तर की गुणवत्ता आधारित खामी पाए जाने पर गेट का पूरा भुगतान रोक लिया जाएगा.

Intro:इंदौर के लाल बाग क्षेत्र में निर्माणाधीन गेट अचानक ई भरभरा कर गिर गया करीब 40 मीटर लंबा कॉलोनी का यह गेट नगर निगम द्वारा बनवाया जा रहा था जिसमें ठेकेदार की गलती के कारण पूरा गीत जमीन पर आ गया हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है


Body:स्थानीय लाल बाग के पास नगर निगम के ईडब्ल्यूएस परिसर के बाहर करीब 10 लाख की लागत से 40 मीटर चौड़ा और करीब 15 फीट ऊंचा सीमेंट कंक्रीट का गेट बनवाया जा रहा है इसका निर्माण जिस ठेकेदार ने किया उसने स्लैप डालने के चौथे दिन ही सेंटिंग खोलकर सपोर्ट हटाना शुरू कर दिया गेट का सीमेंट कंकरीट भारी होने के कारण उसका लोड लकड़ी की बल्ली नहीं ले पाई नतीजा पूरा निर्माण अचानक भरभरा कर जमीन पर आ गया घटना के दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई गनीमत यह रही उस दौरान गेट के नीचे से कोई नहीं गुजर रहा था अन्यथा मौके पर जन हानि हो सकती थी इधर घटना के बाद नगर निगम ने ठेकेदार के नुकसान की कोई भरपाई किए बिना ही अब फिर 3 महीने में नया गेम बनाने के निर्देश दिए हैं साथ ही स्पष्ट किया है की निर्माण में किसी भी स्तर की गुणवत्ता आधारित खामी पाए जाने पर गेट का पूरा भुगतान रोक लिया जाएगा


Conclusion:बाइट मोहन टाक जोनल अधिकारी जॉन क्रमांक 13 नगर निगम इंदौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.