इंदौर। देश के सबसे साफ शहर इंदौर की ख्याति अब देश ही नहीं पूरी दुनिया में फैलने लगी है, यही कारण है कि अभी तक पूरे देश से इंदौर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आ रहे दलों में अब विदेशों के दल भी शामिल हो चुके हैं. इसी के चलते युनाइटेड किंगडम (UK) से इनोवेटिव ब्रिटेन अभियान के तहत आया 20 सदस्यों की एक टीम इंदौर पहुंची.
जहां उन्होंने अधिकारियों और एनजीओ के साथ शहर में चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. दरअसल इंदौर के स्वच्छता में नंबर बनाने की हैट्रिक लगाने के बाद सफाई को लेकर किए जा रहे कामों को देखने के लिए, देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों लोग इंदौर आकर कार्यों का जायजा ले चुके हैं.
इंदौर में हो रहे काम को टीम ने सराहा
इसी कड़ी में सोमवार को UK की 20 लोगों की टीम इंदौर पहुंची, जहां उन्होंने ना सिर्फ अधिकारियों से स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली, बल्कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर किये जा रहे कामों को भी समझा. इस टीम में यूके के चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने इंदौर में हो रहे कामों और उनमें किए जा सकने वाले सुधारों पर चर्चा की.
इस टीम को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने भी अच्छी और बेहतर टेक्नोलॉजी को शहर में यूके के माध्यम से लाने की उम्मीद जताई. टीम के सदस्यों ने इंदौर में भी किए जा रहे कई प्रयासों को सराहा, यूके से आई इस टीम को शहर में सड़कों पर निकलने वाली बारात और यहां की सफाई व्यवस्था काफी पसंद आयी.