ETV Bharat / state

जी-20 के बाद u-20 की मेजबानी करेगा इंदौर, कई हस्तियां होगी शामिल

author img

By

Published : May 16, 2023, 11:03 PM IST

मध्यप्रदेश के इंदौर में u20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 18 मई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई हस्तियां शामिल होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

इंदौर। देश के अर्बन फ्यूचर पर दुनिया भर के विषय विशेषज्ञों के मंथन के साथ लोकल स्ट्रेन्थ और डिजिटाइजेशन की भविष्य आधारित कार्य योजना तैयार करने के लिए इंदौर में u20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 18 मई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के महापौर आयुक्त स्मार्ट सिटी के सीईओ विषय विशेषज्ञों के अलावा विभिन्न संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई मंत्री विधायक सांसद आदि हिस्सा लेंगे.

u20 बैठक का आयोजन: इंदौर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 के कई शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं. g20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी. इसी क्रम में इंदौर में 11 मई को u20 बैठक होने जा रही है. जिसमें लोकल स्ट्रैंथ डिजिटलाइजेशन अर्बन प्लैनिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर अधिकारी सीईओ चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि देवो भव की तर्ज पर सभी अतिथियों का मालवीय पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा. इसी दौरान शहर भ्रमण और हेरिटेज वॉक होगी. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न नगर निगम के सीईओ स्मार्ट सिटी कमिश्नर विषय विशेषज्ञों के अलावा तकनीकी संस्थानों और विचारक समूह के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जो प्रमुख रूप से स्थानीय संभावना और पहचान का समर्थन करना शहरी प्रशासन और नियोजन ढांचे की पुनर्रचना करना और डिजिटल शहरी भविष्य और संभावनाओं को उत्प्रेरित करने संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे.

G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी

G-20 Meeting: पारंपरिक तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, खजुराहो में बना 'आदिवासी विलेज'

यह होंगे कार्यक्रम के पैनलिस्ट: इस कार्यक्रम में सेंटर फॉर डिजिटल गवर्नेंस के पंकज शर्मा मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री राहुल कपूर, ई गवर्नेंस के सीईओ चंदर मुथुकृष्णन, सेंटर फॉर फ्यूचर मोबिलिटी के हेड रोशन तोषनीवाल, नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन के प्रमुख मनप्रीत सिंह के अलावा अटल इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस के अंशुल पुरिया, स्मार्ट सिटी मिशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री कुणाल कुमार, भोपाल स्मार्ट सिटी के चीफ प्लानर बी पी कुलश्रेष्ठ और एनआईटी भोपाल की अलका भगत समेत प्रजा फाउंडेशन के सीईओ पैनलिस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे.

इंदौर। देश के अर्बन फ्यूचर पर दुनिया भर के विषय विशेषज्ञों के मंथन के साथ लोकल स्ट्रेन्थ और डिजिटाइजेशन की भविष्य आधारित कार्य योजना तैयार करने के लिए इंदौर में u20 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. 18 मई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में कई देशों के महापौर आयुक्त स्मार्ट सिटी के सीईओ विषय विशेषज्ञों के अलावा विभिन्न संगठनों और कॉर्पोरेट संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत कई मंत्री विधायक सांसद आदि हिस्सा लेंगे.

u20 बैठक का आयोजन: इंदौर नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 के कई शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं. g20 की मुख्य बैठक अहमदाबाद में होगी. इसी क्रम में इंदौर में 11 मई को u20 बैठक होने जा रही है. जिसमें लोकल स्ट्रैंथ डिजिटलाइजेशन अर्बन प्लैनिंग पर देशभर के प्रमुख महापौर अधिकारी सीईओ चर्चा करेंगे. कार्यक्रम में अतिथि देवो भव की तर्ज पर सभी अतिथियों का मालवीय पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जाएगा. इसी दौरान शहर भ्रमण और हेरिटेज वॉक होगी. इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न नगर निगम के सीईओ स्मार्ट सिटी कमिश्नर विषय विशेषज्ञों के अलावा तकनीकी संस्थानों और विचारक समूह के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जो प्रमुख रूप से स्थानीय संभावना और पहचान का समर्थन करना शहरी प्रशासन और नियोजन ढांचे की पुनर्रचना करना और डिजिटल शहरी भविष्य और संभावनाओं को उत्प्रेरित करने संबंधी विषयों पर चर्चा करेंगे.

G-20 Summit 2023: इंदौर में हुई कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, CM बोले-MP बनेगा मिलेट की राजधानी

G-20 Meeting: पारंपरिक तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, खजुराहो में बना 'आदिवासी विलेज'

यह होंगे कार्यक्रम के पैनलिस्ट: इस कार्यक्रम में सेंटर फॉर डिजिटल गवर्नेंस के पंकज शर्मा मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री राहुल कपूर, ई गवर्नेंस के सीईओ चंदर मुथुकृष्णन, सेंटर फॉर फ्यूचर मोबिलिटी के हेड रोशन तोषनीवाल, नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन के प्रमुख मनप्रीत सिंह के अलावा अटल इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस के अंशुल पुरिया, स्मार्ट सिटी मिशन के ज्वाइंट सेक्रेट्री कुणाल कुमार, भोपाल स्मार्ट सिटी के चीफ प्लानर बी पी कुलश्रेष्ठ और एनआईटी भोपाल की अलका भगत समेत प्रजा फाउंडेशन के सीईओ पैनलिस्ट के रूप में मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.