इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में दो मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सामने आएं हैं, जहां एक युवक और एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने विभिन्न कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस दोनों मामलों की बारीकी से जांच की रही है.
- पहला मामला
पहला मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने विभिन्न परेशानियों के चलते खुदखुशी कर ली. बता दें कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि टापू नगर के रहने वाले अकरम शाह ने अपने ही घर में फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है.
- दूसरा मामला
दूसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की है, जहां कुमार खाड़ी के रहने वाले एक युवक ने एरोड्रम क्षेत्र में जाकर जहर खा लिया. इसके बाद उसने फोन लगाकर परिजनों को सूचना दी, लेकिन परिजनों के पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था. फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.