इंदौर। जिले के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सफाई के लिए दो लोग कुएं में उतरे थे. इसी दौरान उनका दम घुटने से मौत हो गई थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. अब मामले में मकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है.
बिना सुरक्षा उपकरणों के करवाई सफाई
दरअसल, पिछले दिनों अन्नपूर्णा थाना इलाके की इंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले अमरलाल ठाकुर के घर में कुएं की सफाई होनी थी. सफाई करने के दौरान ही कुए के अंदर दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मोके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को रेस्क्यू कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है. जांच में ये बात भी सामने आई है कि, सफाईकमियों को बिना सुरक्षा के कुएं में उतारा गया था. जिस वजह से यह पूरी घटना घटित हुई.